• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले 2020 हुंडई क्रेटा की वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी आई सामने

संशोधित: मार्च 13, 2020 03:11 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने सेकंड जनरेशन क्रेटा (Second Generation Creta) से ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया था। मोटर शो से लेकर अब तक गाड़ी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। भारत में इसे 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, साथ ही यह कार हुंडई के डालरशिप पर पहुंचनी भी शुरू हो चुकी है। अब इस अपकमिंग कार की वेरिएंट वाइज फीचर्स लिस्ट की जानकारी सामने आई है। तो नई क्रेटा के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे ये जानेंगे यहां:-

नई हुंडई क्रेटा (New Hyundai Creta) कुल पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। इसमें किया सेल्टोस वाले तीन इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल व डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। गाड़ी के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का विकल्प रखा गया है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट इस प्रकार हैः-

2020 हुंडई क्रेटा ई (2020 Hyundai Creta E)

  • इंजन :  1.5-लीटर डीजल एमटी  
  • सेफ्टी फीचर्स : एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर, ऑटो डोर लॉक, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स और लो-टाइप टायर प्रेशर इंडिकेटर
  • एक्सटीरियर : बॉडी कलर ओआरवीएम, डोर हैंडल और ड्यूल-टोन फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के साथ बंपर्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स और ब्लैक ग्रिल
  • इंटीरियर : डे-नाइट आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ड्यूल-टोन ग्रे और ब्लैक इंटीरियर, फिक्स्ड रियर हेडरेस्ट
  • कम्फर्ट फीचर्स : रियर एसी वेंट, 3.5-इंच एमआईडी टीएफटी क्लस्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, की-लैस एंट्री और 12वोल्ट पावर सॉकेट 

2020 हुंडई क्रेटा ईएक्स (2020 Hyundai Creta EX)

  • इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर डीजल-एमटी, 1.5-लीटर पेट्रोल-एमटी

पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • एक्सटीरियर : शार्कफिन एंटीना
  • कम्फर्ट फीचर्स : फ्रंट यूएसबी चार्जर, सनग्लास होल्डर के साथ फ्रंट मैप लैंप
  • मीडिया: ब्लूटूथ के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-ब्लू एप कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर और 2-ट्विटर के साथ आर्कमीज़ साउंड सिस्टम  

2020 हुंडई क्रेटा एस (2020 Hyundai Creta S)

  • इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर डीजल-एमटी, 1.5-लीटर पेट्रोल-एमटी

पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी फीचर्स : रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर
  • एक्सटीरियर : कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, टाइमर के साथ रियर-डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर
  • कम्फर्ट फीचर्स : ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन इंजन स्टार्ट, रियर यूएसबी चार्जर, रियर पार्सल ट्रे और रियर मैनुअल कर्टेन

2020 हुंडई क्रेटा एसएक्स (2020 Hyundai Creta SX)

  • इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी), 1.5-लीटर पेट्रोल (एमटी/सीवीटी) और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डिसीटी) के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी फीचर्स : इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर डिस्क ब्रेक्स
  • एक्सटीरियर: 17-इंच सिल्वर अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और क्रोम डोर हेंडल
  • इंटीरियर: पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लूलिंक हॉटकीज़ के साथ डे-नाइट आईआरवीएम, एलईडी लैंप,   60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रिक्लाइनिंग रियर सीट, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, कुशन के साथ एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • कम्फर्ट फीचर्स : पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम और वायरलैस चार्जर
  • मीडिया: हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

क्रेटा के टर्बो-पेट्रोल एसएक्स वेरिएंट में कई कॉस्मेटिक अंतर जैसे ग्रे अलॉय व्हील्स, मैटल ड्राइवर पैडल्स, ट्विन-टिप एग्ज़हॉस्ट, कॉन्ट्रास्ट एक्सेंट्स और स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे। यदि आप क्रेटा के एसएक्स ड्यूल-टोन पेंट वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इसमें एक्सटीरियर पर स्किड लेट, साइड सिल गार्निश और ब्लैक रूफ व ब्लैक स्पॉइलर मिलेंगे, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

हालांकि, 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस ऑटोमैटिक एसएक्स वेरिएंट में ड्राइव मोड सिलेक्ट, पैडल शिफ्टर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल और सेंट्रल कंसोल पर इंटीग्रेटेड ऑटो एयर प्यूरीफायर जैसे अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं।  

2020 हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) (2020 Hyundai Creta SX (0))

  • इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी), 1.5-लीटर पेट्रोल-सीवीटी, ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी फीचर्स : साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग), इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • एक्सटीरियर : 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • इंटीरियर : कंसोल और सीट के लिए आर्टिफिशियल लैदर
  • कम्फर्ट फीचर्स : रिमोट इंजन स्टार्ट (डीजल एमटी के साथ भी), पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7-इंच कलर डिस्प्ले, एडवांस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट आर्मरेस्ट इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर
  • मीडिया: बोस 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम

एसएक्स वेरिएंट की तरह ही इसमें भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पैडल शिफ्टर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।   

वहीं, टर्बो पेट्रोल क्रेटा एसएक्स (ओ) वेरिएंट की फीचर लिस्ट में पैडल शिफ्टर्स, ड्राइव मोड सिलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑल-ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एसएक्स वेरिएंट वाले ही कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। केबिन के अंदर इसमें कॉन्ट्रास्ट एक्सेंट्स और स्टिचिंग, एक्सटीरियर पर ब्लैक एलिमेंटस और ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 10 दिनों से भी कम समय में सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को मिली 10 हज़ार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग 

कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है।  अनुमान है कि नई हुंडई क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस (Kia Seltos), निसान किक्स (Nissan Kicks), रेनो कैप्चर (Renault Captur) से होगा। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से भी होगा।

यह भी पढ़ें : 17 मार्च नहीं, अब इस दिन लॉन्च होगी 2020 हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience