10 दिनों से भी कम समय में सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को मिली 10 हज़ार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग 

संशोधित: मार्च 11, 2020 05:51 pm | nikhil | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

Second-gen Hyundai Creta

न्यूज़ हाइलाइट्स:-

  • हुंडई ने 2 मार्च को 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ सेकंड जनरेशन क्रेटा की बुकिंग शुरू की थी।

  • नई क्रेटा दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आएगी। 

  • यह कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी  जैसे:- पैडल शिफ्टर्स, पैनोरामिक सनरूफ आदि। 

  • इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रूपये के बीच रह सकती है। 

हुंडई मोटर्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही 2020 क्रेटा की बुकिंग शुरू की थी और मात्र 10 दिनों से भी कम समय में इसने 10,000 यूनिट्स का माइलस्टोन पार कर दिया है। नई क्रेटा की बुकिंग अब भी चालू है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। 

पाठकों को जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा के मुकाबले वाली किया सेल्टोस को पहले ही दिन 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।  

Second-gen Hyundai Creta

सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा कुल 5 वेरिएंट्स: ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। इसके साथ तीन बीएस6 इंजन ऑप्शन मिलेंगे इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये इंजन क्रमशः 115पीएस/144एनएम, 115पीएस/250एनएम और 140पीएस/242एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है। इसके दोनों 1.5-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।  वहीं तीनो इंजन के साथ अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.4 लीटर इंजन के साथ डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) यूनिट दी जाएगी।

Second-gen Hyundai Creta cabin

न्यू क्रेटा पहले से कई ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहली बार पेश किया जाएगा इनमें पैडल शिफ्टर्स, रिमोट स्टार्ट (सिर्फ मैनुअल वेरिएंट्स में) और पैनोरामिक सनरूफ आदि शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (ई-सिम सुविधा के साथ), एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, अपडेटेड आईआरवीएम (कनेक्टेड कार टेक्नॉलीजी की हॉटकी के साथ), 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्योरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड सलेक्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सेकंड जनरेशन क्रेटा कुल 10 कलर्स ऑप्शन में आएगी। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो किया सेल्टोस में नहीं दिए गए हैं। लेकिन सेल्टोस में भी कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स दिए गए हैं जो क्रेटा में उपलब्ध नहीं है। 

Second-gen Hyundai Creta rear

हमें उम्मीद है कि नई क्रेटा की प्राइस 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहेगी। भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और मारुति एस-क्रॉस से जारी रहेगा। साथ ही कीमत के लिहाज़ से इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देंगे।  अब देखना ये होगा कि क्या इस नए अपडेट के चलते क्रेटा एक बार फिर अपने सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर पाती है या नहीं। 

यह भी पढ़ें:  2020 हुंडई क्रेटा एसएक्स पेट्रोल मैनुअल इमेज गैलरी, जानिए क्या है इसमें खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience