• English
  • Login / Register

2020 हुंडई क्रेटा एसएक्स पेट्रोल मैनुअल इमेज गैलरी, जानिए क्या है इसमें खास

संशोधित: मार्च 11, 2020 08:10 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 709 Views
  • Write a कमेंट

2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में छाई हुई है। यह किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले इंजन के साथ आएगी। साथ ही इसमें वेरिएंट अनुसार कई अच्छे-खासे फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें प्रीमियम फीचर्स केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में ही मिलेंगे। ज्यादा कीमत के चलते यह वेरिएंट अधिकतर ग्राहकों के लिए खरीदना अपने बजट से परे हो सकता है। यदि ग्राहक टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) से नीचे वाला वेरिएंट एसएक्स खरीदते हैं तो उन्हें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए हमने 1.5-लीटर पेट्रोल एमटी एसएक्स वेरिएंट को चुना, तो चलिए तस्वीरों के जरिये जानते हैं क्या है इसमें खास:- 

एक्सटीरियर

  • नई क्रेटा के एक्सटीरियर पर पहले से ज्यादा कर्वी स्टाइलिंग दी गई है। आगे की ओर इसमें ट्रेपजॉइडल कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। बंपर के दोनों कॉर्नर पर स्प्लिट ट्राई-बीम एलईडी हेडलैंप्स को फेंग-शेप की डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल्स) के साथ पोज़िशन किया गया है। हेडलैंप्स के ऊपर की ओर रेक्टेंगुलर इंसर्ट दिया गया है जो डीआरएल को कनेक्ट करता है। 

  • वरना और निओस में जहां प्रोजेक्टर फॉग लैंप दिए गए थे, वहीं क्रेटा में आगे की तरफ मल्टी-रिफ्लेक्टर हेलोजन फॉग लैंप दिए गए हैं। 

  • मौजूदा क्रेटा का लुक बॉक्सी है जबकि अपकमिंग क्रेटा में फेंडर और रियर क्वॉर्टर पैनल पर कर्व नज़र आते हैं। गाड़ी के इस वेरिएंट में क्रोम डोर हैंडल्स, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर्स के साथ) दिए गए हैं। यह कार कॉन्ट्रास्ट फिनिश सैश के साथ आती है, जो विंडो लाइन के ऊपर से लेकर रियर क्वॉर्टर पैनल तक जाती है। 

  • क्रेटा के एसएक्स वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर 215/60 टायर चढ़े हैं। 

  • क्रेटा की रियर प्रोफाइल पहले से ज्यादा बोल्ड नज़र आती है। पीछे की तरफ इसमें बूटलिड पर ब्लैक स्ट्रिप दी गई है जो दोनों टेललैंप्स को कनेक्ट करती है। ऐसे में गाड़ी का लुक पहले से प्रीमियम दिखाई पड़ता है। आगे की तरह ही रियर साइड पर भी एलईडी टेललैंप्स को स्प्लिट सेटअप में दिया गया है।   

इंटीरियर व फीचर्स 

  • एसएक्स वेरिएंट का केबिन ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें डैशबोर्ड व स्टीयरिंग व्हील पर कई एल्युमिनियम फिनिश भी मिलेगी।  

  • कार में स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील को एल्युमिनियम इंसर्ट के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉइस कमांड बटन भी दिए गए हैं। 
  • इस वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी मिलता है। 

  • इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल और टेम्प्रेचर गैज से लैस है। 
  • इसमें 10.23 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को लैंडस्केप लेआउट में पोज़िशन किया गया है। 

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की ओर क्लाइमेट कंट्रोल बटन को रोटरी डायल्स के साथ दिया गया है। 

  • सेंट्रल कंसोल पर 12 वोल्ट सॉकेट (यूएसबी के साथ) और यूएसबी फ़ास्ट चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। इसमें वायरलैस चार्जर का विकल्प भी रखा गया है। हालांकि, यह फीचर 6.5-इंच से बड़े साइज़ के मोबाइल के लिए थोड़ा टाइट फिट हो सकता है।

 

  • गियर लीवर कंसोल पर सिल्वर फिनिश मिलती है। इसमें ड्राइवर रियरव्यू मॉनीटर के लिए स्विच भी दिया गया है।
  • कम्फर्ट के लिहाज से इसमें फिक्सड आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ) और कप होल्डर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा टर्बो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

  • एसएक्स वेरिएंट के ग्राहकों को ट्रैक्शन कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर्स भी मिल सकेंगे।

  • वन-टच ऑटो डाउन फंक्शन केवल ड्राइवर साइड पावर विंडो के लिए ही दिया गया है।

  • फ्रंट व रियर साइड के दरवाजों पर पानी की बोतल और छोटे-मोटे स्नेक्स रखने के लिए स्टोरेज स्पेस दी गई है।  

  • गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत पैनोरमिक सनरूफ फीचर है। यह केबिन को फ्रेश रखने में मदद करता है।  

  • नई क्रेटा में ब्लुलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का एडवांस वर्जन दिया गया है। साथ ही इसमें इंटरनल रियरव्यू मिरर पर आरएसए और एसओएस बटन भी मिलते हैं।
  • रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है।  
  • कम्फर्ट के लिहाज से रियर साइड की सीटों पर नैक कुशन और बैकरेस्ट सपोर्ट के लिए सीटों पर टू-स्टेप रेक्लाइनिंग फीचर भी दिया गया है।  
  • इस वेरिएंट में सिंगल ब्लू कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा 2020 में मिलेगा पांच नए कलर्स का ऑप्शन, देखिए सभी की तस्वीरें

  • गाड़ी का 1.5-लीटर इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • एसएक्स (ओ) वेरिएंट के मुकाबले एसएक्स वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स की कमी खलती है।  

Second-gen Hyundai Creta Polar White colour

  • क्रेटा के एसएक्स पेट्रोल एमटी वेरिएंट की प्राइस 12.50 लाख रुपए के करीब रखी जा सकती है। वहीं, दूसरे वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इस अपकमिंग कार को 17 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें इनमें से कोई भी बीएस4 हुंडई कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience