2020 हुंडई क्रेटा टर्बो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: मार्च 07, 2020 08:58 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • हुंडई क्रेटा टर्बो पेट्रोल का इंटीरियर दूसरे वेरिएंट की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है। 
  • नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 
  • टर्बो इंजन वाले वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, रेड हाइलाइट के साथ मिलेगा। 
  • नई क्रेटा के अन्य इंजन वेरिएंट में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम मिलेगी, हालांकि ये टर्बो वेरिएंट जितने स्पोर्टी नहीं होंगे। 
  • 2020 क्रेटा के टॉप वेरिएंट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 
  • टॉप वेरिएंट से नीचे वाले वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) इन दिनों दूसरी जनरेशन की क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) पर काम कर रही है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। भारत में इस कार को 17 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा। किया सेल्टोस की तरह कंपनी नई क्रेटा का भी एक स्पोर्टी वर्जन उतारेगी, जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। टर्बो इंजन इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में मिलेगा। हाल ही में हमें टर्बो इंजन वाले वेरिएंट को नजदीक से देखने को मौका मिला है तो क्या खासियतें समाई हैं इसमें जानेंगे यहांः-


टर्बो इंजन वाली नई क्रेटा (New Creta) में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जबकि दूसरे इंजन वेरिएंट में ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है। इसमें स्पोर्टी और प्रीमियम अहसास लाने के लिए कंपनी ने जगह-जगह रेड हाइलाइटर दिए हैं। इसके एसी वेंट के चारों ओर रेड असेंट और लैदर अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग दी गई है। 

नई क्रेटा के स्पोर्टी वर्जन में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यही इंजन सेल्टोस जीटी लाइन वेरिएंट में भी दिया गया है। किया सेल्टोस में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इनमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7.0 इंच कलर डिस्प्ले आदि शामिल हैं। नीचे वाले वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग डायल्स और छोटी एमआईडी के साथ टाइपिकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ऑटो एयर प्यूरिफायर, रियर एसी वेंट और रियर चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

2020 क्रेटा (2020 Creta) में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और रियर डोर पेनल पर सनशेड भी दिया गया है। 2020 हुंडई क्रेटा कुल पांच वेरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : जानें 2020 हुंडई क्रेटा में कैसे काम करेगी ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

1.4 लीटर टर्बो इंजन के अलावा इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा 2020 के वेरिएंट वाइज़ इंजन ऑप्शंस की जानकारी आई सामने

2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई क्रेटा की कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर, निसान किक्स से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर इस कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के कुछ वेरिएंट से भी होगा।

यह भी पढ़ें : इन कीमतों पर लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

5 कमेंट्स
1
A
aryaman srivastava
Mar 9, 2020, 9:43:39 AM

The Seltos is still way ahead of this. It has way more contemporary design, it looks smart and not over done, gets the 360 degree camera, front parking sensors. And I bet it’s cheaper. T-Roc is better

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    anil kumar
    Mar 8, 2020, 5:38:01 AM

    Screen below the Ac vents would be the biggest draw back for this model. That looks akward

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      D
      deepak
      Mar 8, 2020, 2:35:35 AM

      No 360°camera, no front parking sensors nd paddle shifters only with petrol dct not in diesel automatic very disappointed with Hyundai

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience