• English
  • Login / Register

जानें 2020 हुंडई क्रेटा में कैसे काम करेगी ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

प्रकाशित: मार्च 04, 2020 07:06 pm । nikhilहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई अपकमिंग सेकंड-जनरेशन क्रेटा की बुकिंग शुरू कर चुकी है। इसे 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था। शोकेस के दौरान हुंडई ने कन्फर्म किया था कि इसमें भी हुंडई वेन्यू की तरह ई-सिम और ब्लुलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी।

ई-सिम की सुविधा के चलते आप अपने स्मार्टफ़ोन में हुंडई की ब्लूलिंक एप्लिकेशन के जरिये नई क्रेटा के विभिन्न फंक्शन को कण्ट्रोल कर सकेंगे। 

आईये जाने नई हुंडई क्रेटा में मिलने वाले इन कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में:-  

  • क्रैश नोटिफिकेशन- एयरबैग्स खुलने की स्थिति में यह सिस्टम आपके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स और सर्विसेज पर अलर्ट भेज देगा। 

  • एस.ओ.एस. और रोड साइड असिस्टेंस (आर.एस.ए.) 

  • पैनिक नोटिफिकेशन

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

  • लाइव कार ट्रैकिंग - यह फंक्शन आपको अपनी कार की रियल-टाइम लोकेशन बताएगा।  

  • ऑटो डीटीसी- यह फंक्शन लगातार कार के इंजन और ट्रांसमिशन की जाँच करता रहेगा। 

  • मैनुअल डीटीसी - कार मालिक इस फक्शन के जरिए एयरबैग्स, ब्रेकिंग और स्टीयरिंग सिस्टम के बारे में जानकारियां और हेल्थ रिपोर्ट जुटा सकेंगे।

  • जियो फेंसिंग - कार मालिक द्वारा तय सीमा क्षेत्र के बाहर या अंदर कार के आने पर अलर्ट भेजेगा।

  • स्पीड फेंसिंग - यह फंक्शन तय स्पीड से ज्यादा जाने पर कार मालिक को इसकी सुचना देगा। 

  • वैलेट अलर्ट-  यदि कार एक निर्धारित स्पीड लिमिट, स्थान या आइड्लिंग कर रही है तो कार मालिक को इसके बारे में सूचित किया जाएगा। 

  • रिमोट सेफ्टी फीचर्स - चोरी होने पर नोटिफिकेशन, ट्रेकिंग, इंजन इम्मोबिलाइज़ेशन (हुंडई कॉल सेंटर की मदद से), रिमोट लोकेशन एक्सेस और पुलिस अलर्ट।

इन सब फीचर्स के अलावा नेक्स्ट-जनरेशन क्रेटा में कई ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जिन्हें स्मार्टफ़ोन से कंट्रोल किया जा सकेगा:- 

  • इंजन स्टार्ट-स्टॉप - पहली बार होगा जब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस फीचर की पेशकश की जाएगी। यह फीचर क्रेटा के केवल मैनुअल वेरिएंट्स के साथ ही मिलेगा। 
  • क्लाइमेट कंट्रोल

  • डोर लॉक/अनलॉक

  • हॉर्न एंड लाइट

  • व्हीकल स्टेटस- यह कार मालिक को फ्यूल लेवल, रेंज, कार हेल्थ आदि के बारे में जानकारी देगा। 

  • सीट वेंटिलेशन कंट्रोल

  • एयर प्योरीफायर स्टार्ट

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में केवल कुछ मोबाइल एप बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे जिनमे फाइंड-माय-कार, शेयर डेस्टिनेशन, लाइव ट्रैफिक इनफार्मेशन, शेयर माय कार (मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से परिवार या दोस्तों को ब्लू लिंक सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है), आइडल अलर्ट, इंटरनल डायग्नोसिस, मासिक व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट और रेग्युलर ड्राइविंग बेहेवियर शामिल हैं। हुंडई की यह ब्लूलिंक मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉयड और एप्पल आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। 

यह वॉइस कमांड एक्टिवेशन फीचर भी सपोर्ट करेगा जिसका वेक-अप वर्ड "हेलो ब्लू लिंक" होगा। हुंडई के अनुसार यह भारतीय लोगो के इंग्लिश बोलने के लहज़े को आसानी से समझने की क्षमता रखेगा। इसके जरिये आप कार का सनरूफ, एसी, सीट वेंटिलेशन आदि फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही, इसके जरिये कॉन्टेक्ट लिस्ट से फ़ोन करना, पब्लिक हॉलिडे की जानकारियां प्राप्त करना और लाइव क्रिकेट स्कोर जानना आदि काम भी किये जा सकेंगे। 

Second-gen Hyundai Creta 

सेकंड जनरेशन क्रेटा की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और टाटा हैरियर व एमजी हेक्टर के कुछ वेरिएंट्स से होगा। इसके अलावा यह अपकमिंग स्कोडा विज़न इन और फोक्सवैगन टाइगन को भी टककर देगी जिन्हे 2021 में लॉन्च किया जाएगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
B
bhumil pathak
Jun 8, 2020, 5:48:11 AM

You mentioned that the engine start stop function is available in manual transmission version too but on there website there is no where seen it but otherwise. Can you confirm on that ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    G
    george
    Mar 11, 2020, 11:09:45 AM

    The 2020 Creta is certainly the top in the small SUV Segment. The options are amazing. I wonder whether Creta has all black interior for 1.5 diesel turbo SX(O)?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience