2020 हुंडई आई20 में मिलेगा रेगुलर मॉडल से ज्यादा पॉवरफुल बीएस6 डीजल इंजन
संशोधित: मार्च 04, 2020 11:23 am | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023
- 2K Views
- Write a कमेंट
न्यूज़ हाइलाइट्स:-
- नई एलीट आई20 में बीएस6 वेन्यू वाले ही सभी इंजन दिए जाएंगे।
- बीएस6 वेन्यू को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
- मौजूदा एलीट आई20 में 1.4-लीटर (90पीएस/220 एनएम) डीजल इंजन दिया गया है।
- हुंडई अपनी तीसरी जनरेशन की आई20 को मिड-2020 तक लॉन्च कर सकती है।
- इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहेगी।
हुंडई इंडिया (Hyundai) बीएस6 अपडेट के साथ अपनी वेन्यू एसयूवी में किया सेल्टोस वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल करने वाली है। वेन्यू को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट करने के अलावा कंपनी एलीट आई20 (Elite i20) के थर्ड-जनरेशन मॉडल को भी जल्द ही भारत में उतारेगी। इसमें भी वेन्यू की तरह 1.5-लीटर डीजल इंजन ही दिया जाएगा।
हाल ही में सामने आए एक डॉक्यूमेंट से साफ़ हुआ है कि वेन्यू में यह बीएस6 1.5-लीटर डीजल इंजन सेल्टोस की तुलना में डिट्यून्ड स्टेट में दिया जाएगा जो 100पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस लिहाज से यह वेन्यू के मौजूदा 1.4-लीटर डीजल इंजन के मुकाबले 10पीएस की ज्यादा पावर जनरेट करेगा। अनुमान है कि तीसरी जनरेशन की आई20 में भी इस डीजल इंजन को 100पीएस पावर ट्यूनिंग के साथ ही पेश किया जाएगा। इसके अलावा, गाड़ी के टॉर्क फिगर का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सम्भावना है कि इसका टॉर्क ऑउटपुट किया सेल्टोस (250एनएम) से कम होगा।
वर्तमान में हुंडई एलीट आई20 में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है। गाड़ी का पेट्रोल इंजन 83पीएस की अधिकतम पावर और 114एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 90पीएस/220एनएम का आउटपुट देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से एलीट आई20 के पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) का ऑप्शन ही उपलब्ध है।
आपको बता दें कि हुंडई फिलहाल अपनी अपकमिंग कारों को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। आने वाले कुछ दिनों में हुंडई भारत में बीएस6 डीजल वेन्यू और नई जनरेशन क्रेटा को लॉन्च करेगी। वहीं, तीसरी जनरेशन की आई20 को इस साल के मध्य तक उतारा जा सकता है। हुंडई ने एलीट आई20 के नए मॉडल की प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एलीट आई20 की प्राइस 5.59 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। लॉन्च होने के बाद मौजूदा मॉडल की तरह इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और फोक्सवैगन पोलो से जारी रहेगा।
साथ ही पढ़ें: तस्वीरों के ज़रिए यहां देखिए मारुति विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू का कंपेरिज़न