हुंडई क्रेटा 2020 में मिलेगा पांच नए कलर्स का ऑप्शन, देखिए सभी की तस्वीरें
प्रकाशित: मार्च 09, 2020 01:38 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- पहले की तरह मिलेगा फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टायफून सिल्वर का कलर ऑप्शन
- नए कलर ऑप्शन में गैलेक्सी ब्लू, लावा ऑरेंज, रेड मलबरी, टाइटन ग्रे और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव डीप फॉरेस्ट है शामिल
- ड्यूल-टोन ऑप्शंस में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेंज एक्सटीरियर का भी मिलेगा ऑप्शन
- 17 मार्च 2020 को लॉन्च होगी यह न्यू हुंडई कार
- 10 से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है कीमत
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) के न्यू जनरेशन मॉडल को 17 मार्च के दिन लॉन्च करेगी। कंपनी ने 2020 क्रेटा की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। अपकमिंग हुंडई क्रेटा 2020 (Creta 2020) के वेरिएंट लाइनअप और इंजन ऑप्शन की जानकारी से पहले ही पर्दा उठ चुका है। अब इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शंस की भी जानकारी सामने आ गई है। यदि आप नई हुंडई क्रेटा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसमें कुल 10 कलर का ऑप्शन मिलेगा जो इस प्रकार हैं:-
पोलर व्हाइट
टायफून सिल्वर
फैंटम ब्लैक
लावा ऑरेंज (न्यू)
टायटन ग्रे (न्यू)
डीप फॉरेस्ट (न्यू) (केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए)
गैलेक्सी ब्लू (नया)
रेड मलबरी (नया)
इन कलर ऑप्शंस के अलावा 2020 हुंडई क्रेटा में ड्यूल-टोन कलर स्कीम का ऑप्शन भी मिलेगा। क्रेटा 2020 के केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और पोलर व्हाइट एक्सटीरियर और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेन्ज एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि नई हुंडई क्रेटा के एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 2020 हुंडई क्रेटा टर्बो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने
2020 क्रेटा (2020 Creta) केवल 5 वेरिएंट: ई, एक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में ही उपलब्ध होगी। इसमें किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा हुंडई क्रेटा 2020 का इंटीरियर, मिलेंगे खास फीचर्स
अपकमिंग हुंडई क्रेटा 2020 एक फीचर लोडेड एसयूवी होगी। इसमें पैडल शिफ्टर्स, मैनुअल वेरिएंट्स के लिए रिमोट स्टार्ट (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी) और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनके अलावा इसमें बोस साउंड सिस्टम, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
उम्मीद की जा रही है कि हुंडई मोटर्स नई क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच रख सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो डस्टर (Renault Duster) और निसान किक्स (Nissan Kicks) से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से भी इसका कंपेरिजन रहेगा। तो आपको नई क्रेटा (New Creta) का कौनसा कलर ऑप्शन ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं।
यह भी पढ़ें: इन कीमतों पर लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा