• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा 2020 में मिलेगा पांच नए कलर्स का ऑप्शन, देखिए सभी की तस्वीरें

प्रकाशित: मार्च 09, 2020 01:38 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • पहले की तरह मिलेगा फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टायफून सिल्वर का कलर ऑप्शन
  • नए कलर ऑप्शन में गैलेक्सी ब्लू, लावा ऑरेंज, रेड मलबरी, टाइटन ग्रे और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव डीप फॉरेस्ट है शामिल
  • ड्यूल-टोन ऑप्शंस में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेंज एक्सटीरियर का भी मिलेगा ऑप्शन
  • 17 मार्च 2020 को लॉन्च होगी यह न्यू हुंडई कार
  • 10 से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है कीमत

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में क्रेटा एसयूवी (Creta SUV) के न्यू जनरेशन मॉडल को 17 मार्च के दिन लॉन्च करेगी। कंपनी ने 2020 क्रेटा की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। अपकमिंग हुंडई क्रेटा 2020 (Creta 2020) के वेरिएंट लाइनअप और इंजन ऑप्शन की जानकारी से पहले ही पर्दा उठ चुका है। अब इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शंस की भी जानकारी सामने आ गई है। यदि आप नई हुंडई क्रेटा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसमें कुल 10 कलर का ऑप्शन मिलेगा जो इस प्रकार हैं:-

Second-gen Hyundai Creta Polar White colour

पोलर व्हाइट

Second-gen Hyundai Creta Typhoon Silver colour

टायफून सिल्वर

Second-gen Hyundai Creta Phantom Black colour

फैंटम ब्लैक

लावा ऑरेंज (न्यू)

Second-gen Hyundai Creta Titan Grey colour

टायटन ग्रे (न्यू)

डीप फॉरेस्ट (न्यू) (केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए)

Second-gen Hyundai Creta Galaxy Blue colour

गैलेक्सी ब्लू (नया)

Second-gen Hyundai Creta Red Mulberry colour

रेड मलबरी (नया)

इन कलर ऑप्शंस के अलावा 2020 हुंडई क्रेटा में ड्यूल-टोन कलर स्कीम का ऑप्शन भी मिलेगा। क्रेटा 2020 के केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और पोलर व्हाइट एक्सटीरियर और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेन्ज एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि नई हुंडई क्रेटा के एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 2020 हुंडई क्रेटा टर्बो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

2020 क्रेटा (2020 Creta) केवल 5 वेरिएंट: ई, एक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में ही उपलब्ध होगी। इसमें किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। वहीं  1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी दिया जाएगा। 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा हुंडई क्रेटा 2020 का इंटीरियर, मिलेंगे खास फीचर्स

Second-gen Hyundai Creta cabin

अपकमिंग हुंडई क्रेटा 2020 एक फीचर लोडेड एसयूवी होगी। इसमें पैडल शिफ्टर्स, मैनुअल वेरिएंट्स के लिए रिमोट स्टार्ट (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी) और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनके अलावा इसमें बोस साउंड सिस्टम, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

Second-gen Hyundai Creta rear

उम्मीद की जा रही है कि हुंडई मोटर्स नई क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच रख सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो डस्टर (Renault Duster) और निसान किक्स (Nissan Kicks) से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से भी इसका कंपेरिजन रहेगा। तो आपको नई क्रेटा (New Creta) का कौनसा कलर ऑप्शन ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं। 

यह भी पढ़ें: इन कीमतों पर लॉन्च हो सकती है नई हुंडई क्रेटा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

6 कमेंट्स
1
B
banna trinada rao
Dec 2, 2020, 6:04:57 PM

Titan grey best looking all around and its new introduction

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    a m
    Aug 16, 2020, 9:43:00 AM

    Go with white...black is my personal fav.. But safety point of view white gives u more visibility in nights rather than black.. It

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      P
      paras
      Jun 2, 2020, 6:41:25 PM

      I am Going to take S variant which color option will be best. Actually i am confused between white and black.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience