कुछ ऐसा होगा हुंडई क्रेटा 2020 का इंटीरियर, मिलेंगे खास फीचर्स
प्रकाशित: मार्च 03, 2020 01:32 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
- ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल का लेआउट होगा एकदम नया
- नए एयर वेंट्स के साथ मिलेगा ई सिम से लैस 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वहीं,2020 हुंडई क्रेटा में स्पोर्टी लुक वाला स्टीयरिंग व्हील और सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए 7 इंच की डिजिटल डिस्प्ले भी है शामिल
- पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइविंग मोड्स और सेंट्रल आर्मरेस्ट पर ऑटो एयर प्योरिफायर जैसै एक्सट्रा फीचर्स भी मिलेंगे इस अपकमिंग मिड-साइज़ एसयूवी में
- 10 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइस
भारत में 17 मार्च को सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा लॉन्च की जाएगी। 2020 ऑटो एक्सपो में इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन से पर्दा उठाया गया था मगर, अब इसके इंटीरियर से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ गई हैं। लीक हुई तस्वीरों और टीज़र स्कैच के अनुसार नई क्रेटा का डैशबोर्ड पूरी तरह से बदल गया है जहां अब नए एलिमेंट्स शामिल कर दिए गए हैं।
हुंडई मोटर्स ने नई क्रेटा के इंटीरियर को ब्लैक और क्रेमे ड्यूल टोन कलर से डिज़ाइन किया है। डैशबोर्ड के बीच में नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिनके ऊपर सेंट्रल एसी वेंट्स को भी पोजिशन किया गया है। इसके नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए ई-सिम का फीचर भी दिया गया है। नई क्रेटा 2020 में स्पोर्टी लुक वाला स्टीयरिंग भी मिलेगा वहीं कुछ चुनिंदा वेरिएंट में अच्छी ड्राइविंग के लिए पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा 2020 क्रेटा में 7 इंच की डिस्प्ले से लैस नया सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के एस्टा वेरिएंट के साथ भी मिलेगा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन, जानें प्राइस
कार के सेंटर कंसोल पर नई डिज़ाइन के क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। सेंटर कंसोल के ठीक नीचे वायरलैस फोन चार्जिंग, मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट्स, ड्राइव मोड सिलेक्टर डायल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हुंडई मोटर्स ने नई क्रेटा में किया सेल्टोस की तरह सेंट्रल आर्मरेस्ट पर ऑटो एयर प्योरिफायर का फीचर भी दिया है।
नई क्रेटा में पहले की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट एवं पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का फीचर मिलना जारी रहेगा। हालांकि, क्रेटा के नए मॉडल में कंपनी ने इस बार भी रियर सीट पर बीच वाले पैसेंजर के लिए हैडरेस्ट का फीचर नहीं दिया है। हां, मगर दूसरे पैसेंजर्स के लिए हैडरेस्ट कुशन का फीचर जरूर शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें कपहोल्डर्स के साथ फोल्ड किया जा सकने वाला रियर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। कार की नई सीट अपहोल्स्ट्री इसके ब्लैक क्रेमे कलर के इंटीरियर से काफी मेल खाती है। बता दें कि 2020 क्रेटा में अब पैनोरमिक सनरूफ और नए आईआरवीएम और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए हॉट की जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
अपकमिंग 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) 5 वेरिएंट: ई,एक्स,एस,एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। कंपनी द्वारा नई क्रेटा की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 2020 क्रेटा के वेरिएंट वाइज़ इंजन ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ गई है। इसमें किया सेल्टोस (Kia Seltos) वाले तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। जहां 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा वहीं 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन दिया जाएगा। जबकि 1.4 लीटर टर्बो इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ही मिलेगा।
हुंडई मोटर्स क्रेटा 2020 की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो कैप्चर (Renault Captur), निसान किक्स (Nissan Kicks) और एमजी हेक्टर एवं टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कुछ वेरिएंट्स से होगा।
यह भी पढ़ें: अब हुंडई सैंट्रो के एस्टा वेरिएंट के साथ भी मिलेगा एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन