हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देने आ रही है टोयोटा की नई एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
प्रकाशित: मई 04, 2020 11:44 am । सोनू
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- नई टोयोटा एसयूवी को थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- यह कोरोला सेडान पर बेस्ड होगी, हालांकि इसका डिजाइन ट्रेडिशनल एसयूवी जैसा होगा।
- टोयाटा सी-एचआर, रेव4 और कोरोला की तरह इसे भी टीएनजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2021 में पेश किया जा सकता है।
- भारत में यह आएगी या नहीं, इसके बारे में अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट इस समय लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, यही वजह है कि हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें उतार रही है। टोयोटा भी इन दिनों एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इसे थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी मिली है कि यह नई जनरेशन की कोरोला सेडान पर बेस्ड होगी।
कोरोला सेडान पर बेस्ड यह नई टोयोटा एसयूवी (New Toyota SUV) कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध सी-एचआर से ज्यादा बड़ी हो सकती है। सी-एचआर का डिजाइन जहां स्टाइलिश क्रॉसओवर एसयूवी जैसा है, वहीं टोयोटा की इस अपकमिंग एसयूवी कार का डिजाइन ट्रेडिशनल एसयूवी जैसा होगा। सी-एचआर का ग्राउंड क्लीयरेंस 154 मिलीमीटर है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस इससे ज्यादा होगा। सी-एचआर की तरह इसे भी टीएनजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ने यारिस क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी से उठाया पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?
टेस्टिंग के दौरान देखी गई एसयूवी को कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसकी केरेक्टर लाइन काफी हद तक टोयोटा रेव4 जैसी है। कार के फ्रंट प्रोफाइल की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसमें रेव4 और फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की तरह स्पोर्टी ग्रिल, बड़ा बंपर और स्लिक हेडलैंप दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे कोरोला वाले पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
टोयोटा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2021 में पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली टोयोटा की नई एसयूवी टीएनजीए प्लेटफार्म के बजाय सुजुकी की किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।
यह भी पढ़ें : नई टोयोटा कोरोला से उठा पर्दा, जानिये कब होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful