• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर लिमिटेड एडिशन लॉन्च: 31 अक्टूबर 2024 तक ही रहेगा उपलब्ध, जानिए खूबियां

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024 05:58 pm । भानुटोयोटा टाइजर

  • 154 Views
  • Write a कमेंट

  • सिल्वर स्किड प्लेट्स,ग्रिल और हेडलाइट्स पर क्रोम गार्निश,साइड बॉडी क्लैडिंग और डोर वाइजर्स जैसी एसेसरीज दी गई है इसके एक्सटीरियर में 
  • 3डी मैट्स और पडल लैंप्स भी दिए गए हैं इसमें 
  • 20,160 रुपये तक की एसेसरीज दी गई है टाइजर लिमिटेड एडिशन में 
  • 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा टाइजर का ये लिमिटेड ​एडिशन

टोयोटा टाइजर एक तरह से मारुति फ्रॉन्क्स का एक रीबैज्ड वर्जन है जिसका ​2024 फेस्टिवल सीजन को देखते हुए एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। टोयोटा टाइजर के इस लिमिटेड एडिशन में 20,160 रुपये तक की स्पेशल एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज दी गई है जिससे इस सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी की ओवरऑल स्टाइलिंग ज्यादा अच्छी हो गई है। बता दें कि टाइजर लिमिटेड एडिशन केवल 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा और ये केवल इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। 

टाइजर लिमिटेड ​एडिशन में क्या कुछ हुए हैं बदलाव

टाइजर लिमिटेड एडिशन में ग्रे और रेड कलर के फिनिशिंग ऑप्शंस के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स दी गई है। वहीं इसकी ग्रिल और हेडलाइट्स पर क्रोम गार्निश दी गई है। साथ ही इसमें डोर वाइजर्स,साइड बॉडी क्लैडिंग,डोर सिल गार्ड्स और 3 डी मैट्स और डोर के अंदर वेलकम लाइट्स दी गई है। ये सब एसेसरीज डीलरशिप्स पर कार की डिलीवरी के समय फिट की जाएंगी। 

फीचर्स 

Toyota Urban Cruiser Taisor cabin

टोयोटा टाइजर में  9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें पैडल शिफ्टर्स और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। टाइजर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

टोयोटा टेजर कार में दो इंजन के ऑप्शंस: 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

90 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

148 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

एटीः टॉर्क कनवर्टर

प्राइस एवं कंपेरिजन

टोयोटा टाइजर कार की कीमत 7.74 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)के बीच है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स के साथ साथ  मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience