Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा शोकेस करेगी ये कारें

प्रकाशित: जनवरी 03, 2023 01:35 pm । स्तुति
359 Views

ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने ही वाला है। इस साल एक्सपो में कई सारे नए इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल्स देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा कंपनी जनवरी में आयोजित होने वाले एक्सपो में केवल बैटरी ऑपरेटेड ईवी को ही नहीं लेकर आने वाली है बल्कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड, फ्यूल सेल ईवी और फ्लेक्स फ्यूल मॉडल्स को भी शोकेस करने वाली है।

ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा किन कारों को करेगी शोकेस इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

टोयोटा मिराई एफसीईवी

भारत सरकार ने टोयोटा मिराई के साथ फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर अपना परीक्षण शुरू कर दिया है, जो बिजली उत्पन्न करने वाले हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स द्वारा संचालित होती है। मिराई एफसीईवी एक फुल टैंक में 650 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।

टोयोटा कोरोला फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल

टोयोटा भारत में कोरोला अल्टिस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार के साथ फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। अनुमान है कि कंपनी यह टेक्नोलॉजी 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। फ्लेक्स फ्यूल कारें 20 परसेंट एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल और प्योर एथेनॉल पर चल सकती हैं जिससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी। एथेनॉल ब्लेंड फ्यूल की प्राइस पेट्रोल से कम होगी, जिससे बाद में ग्राहक फ्यूल पर भी अच्छी बचत कर सकते हैं।

टोयोटा बीजेड सीरीज़

टोयोटा ऑटो एक्सपो 2023 में बीज़ेड (बियॉन्ड जीरो) सीरीज को भी शोकेस कर सकती है। टोयोटा के बीज़ेड रेंज में डेडिकेटेड ईवी मॉडल्स और कॉन्सेप्ट मॉडल्स शामिल हैं जिसके तहत स्मॉल क्रॉसओवर हैचबैक, कॉम्पेक्ट एसयूवी, मिड-साइज़ सेडान और बड़ी थ्री-रो एसयूवी आती है। अनुमान है कि टोयोटा एक्सपो में कॉम्पेक्ट ईवी और बीज़ेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस कर सकती है।

इलेक्ट्रिक टोयोटा हाइलक्स

टोयोटा ने हाल ही में हाइलक्स पिकअप के इलेक्ट्रिक वर्जन को थाईलैंड में शोकेस किया है। अनुमान है कि कंपनी इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को एक्सपो में शोकेस कर सकती है। उम्मीद है कि हाइलक्स पिकअप के जरिए कंपनी अपने 4X4 इलेक्ट्रिक मॉडल्स की डिटेल्स साझा कर सकती है।

टोयोटा जीआर सीरीज़

टोयोटा की परफॉर्मेंस कार गाजू रेसिंग भी एक्सपो में शोकेस की जा सकती है। कंपनी इसके तहत कई सारी पॉपुलर रेसिंग और रैली मॉडल्स जैसे जीआर कोरोला, जीआर86 और जीआर यारिस से पर्दा उठा सकती है।

टोयोटा का मौजूदा लाइनअप

ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप की कारों को भी डिस्प्ले कर सकती है, इनमें नई ग्लैंजा, हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस आदि शामिल है। इसके अलावा एक्सपो में फॉर्च्यूनर, हाइलक्स और वेलफायर को भी शोकेस किया जा सकता है।

Share via

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टोयोटा ग्लैंजा

4.4254 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

4.4382 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

4.4242 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16.13 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टोयोटा मिराई

4.98 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.60 लाख* Estimated Price
जनवरी 01, 2030 Expected Launch
ट्रांसमिशनमैनुअल
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत