भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में टोयोटा
प्रकाशित: फरवरी 24, 2016 12:42 pm । saad
- 19 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस सेगमेंट में काफी मांग और प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए भारतीय और विदेशी कार कंपनियां यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इन सब के बीच टोयोटा भी भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को उतारने की योजना पर काम कर रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग डायरेक्टर एन राजा ने इसके संकेत दिए। एन राजा के मुताबिक 'कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के पास फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। इस सेगमेंट को लेकर हमने जापान स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर को कुछ जानकारियां भेजी हैं। जहां से इस बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी के रिसर्च और डेवलपमेंट को लेकर जापान में काम चल रहा है।'
हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी के डेवलपमेंट में चार से पांच साल का वक्त लग सकता है। भारतीय बाजार की बात करें तो यहां फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी-300 इस कैटेगरी में मौजूद हैं। जल्द ही मारूति की ब्रेज़ा भी यहां उतारी जानी है। हुंडई भी कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। इन स्थितियों को देखते हुए टोयोटा के लिए राह आसान नहीं होगी। उसे सबसे अलग प्रोडक्ट को बाजार में लाना होगा।
फिलहाल तो कंपनी ने अपना सारा ध्यान जल्द आने वाली नई इनोवा क्रिस्टा पर लगा रखा है। नई इनोवा को साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाना है।
सोर्सःटाइम्सऑफइंडिया
यह भी पढ़ें : सड़कों पर जल्द दौड़ती नजर आएंगी ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर कारें