कंफर्मः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में होगी लॉन्च, नया टीजर हुआ जारी
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार को इंडोनेशियन मार्केट में भारत से पहले शोकेस किया जाएगा।
- भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार से 25 नवंबर को पर्दा उठेगा।
- यह सेगमेंट की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी।
- जारी हुई तस्वीरों और टीज़र में इसमें मिलने वाला पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर नज़र आया है।
- इस गाड़ी के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की बिक्री भी जारी रहेगी।
- भारत में इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को भारत में लॉन्च करने की कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा कर दी है। कंपनी ने एक नया टीजर जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, इस नई एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर दिया जाएगा। यह दोनों फीचर टोयोटा की किसी कार में पहली बार मिलेंगे। इसके अलावा इनोवा हाइक्रॉस में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर पैसेंजर के लिए वॉल-माउंटेड एसी और सात एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के बूट स्पेस की एक्सक्लूसिव जानकारी आई सामने
टोयोटा की इस अपकमिंग कार में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका संयुक्त आउटपुट 194 पीएस होगा। अनुमान है कि इसके नॉन-हाइब्रिड वर्जन का पावर आउटपुट 170 पीएस हो सकता है। नई इनोवा कार मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लैडर-फ्रेम पर बेस्ड है। अपकमिंग इनोवा फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी, जबकि इसका मौजूदा मॉडल रियर-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
भारत में नई इनोवा हाईक्रॉस कार से 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इनोवा हाईक्रॉस के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की बिक्री भी जारी रहेगी। इनोवा हाईक्रॉस किया कैरेंस और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगा, जबकि किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प साबित होगा।