रोड टेस्ट के दौरान कैमरे में कैद हुई टोयोटा इनोवा
संशोधित: नवंबर 16, 2015 06:07 pm | manish | टोयोटा इनोवा
- 15 Views
- 6 कमेंट्स
- Write a कमेंट
जापान की वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा जल्द ही इनोवा का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने जा रही है। इनोवा फेसलिफ्ट को रोड टेस्ट के दौरान स्पाइड कैमरे में कैद किया गया है। आपको बतां दे कि हालही में इस कार की आॅफिशियल फोटोज लीक हुई थी। इनोवा फेसलिफ्ट के लीक ब्रोशर Autonetmagz.net वेबसाइट पर भी अपलोड किए गए थे। यह कार लेडर फ्रेम प्लेटफार्म पर आधारित है, इसके अलावा 2016 टोयोटा हाइलेक्स रीवो व 2016 टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है।
कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसे रिडिजायन किया गया है। यह पुराने वर्जन से ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है। इसके फ्रंट में ड्यूल स्लाॅट क्रोम ग्रिल के साथ बड़ा हैक्सोजनल एयर डेम दिया गया है। कार में डे-टाइम रनिंग एलईडी के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स दिया गया है। जबकि इंडीकेटर को फोगलेम्प के साथ दिया गया है। इंटीरियर पर नजर डालें तो केबिन को लग्ज़री लुक देने के लिए इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व आॅल पावर विंडो का इस्तेमाल किया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि इनोवा फेसलिफ्ट में 2.4लीटर टर्बो-इंटरकूल्ड डायरेक्ट इंजेक्शन डीज़ल इंजन दिया जाएगा, जो 149पीएस की पावर 3,400आरपीएम पर व 342एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। यह कार 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स आॅप्शन में आएगी। इसका 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर 360एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful