• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का करें इंतजार या चुने कोई दूसरी कार? जानिये यहां

    प्रकाशित: दिसंबर 20, 2022 11:09 am । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

    • 398 Views
    • Write a कमेंट

    नई इनोवा कार में कई चीजें पहली बार मिलने जा रही है। ऐसे में क्या इस एमपीवी के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर इसके मुकाबले में मौजूद कारों में से कोई बेहतर ऑप्शन लेना चाहिए?

    टोयोटा जल्द ही भारत में नई जनरेशन की इनोवा कार उतारने वाली है, इसे ‘इनोवा हाईक्रॉस’ नाम दिया गया है। कंपनी ने इसके वेरिएंट, फीचर्स और इंजन की जानकारी पहले ही साझा कर दी है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंतजार करें या इसके मुकाबले में मौजूद कारों में से कोई बेहतर विकल्प चुनें। इन सवालों का जवाब हमें मिलेगा आगेः

    मॉडल

    कीमत

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

    20 लाख से 30 लाख रुपये (संभावित)

    किया कार्निवल

    30.99 लाख से 35.49 लाख रुपये

    महिंद्रा एक्सयूवी 700

    13.45 लाख से 24.95 लाख रुपये

    टाटा सफारी

    15.45 लाख से 23.76 लाख रुपये

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

    18.09 लाख से 23.83 लाख रुपये

    किया कार्निवलः डीजल इंजन और प्रीमियम केबिन के लिए खरीदे

    Kia Carnival

    अब तक 30 लाख से 35 लाख रुपये के बजट में लग्जरी एमपीवी कार की चाहत रखने वालों के पास किया कार्निवल सबसे बेस्ट थी। इस प्राइस रेंज में ये ना केवल सबसे प्रीमियम एमपीवी कार है बल्कि डीजल इंजन और ज्यादा स्पेशियस इंटीरियर भी इसमें मिलता है। इसे कई सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था लेकिन अभी केवल इसका 7 सीटर वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप किया एमपीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 2023 में कंपनी भारत में इसका नया जनरेशन मॉडल उतार सकती है।

    महिंद्रा एक्सयूवी 700ः अच्छे फीचर, एसयूवी डिजाइन और डीजल इंजन व ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के लिए खरीदें

    Mahindra XUV700

    एक्सयूवी 700 महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। प्रीमियम फीचर, कई पावरट्रेन और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के चलते इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसकी फीचर लिस्ट काफी बड़ी और एडवांस है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। यह एकमात्र मिड-साइज एसयूवी कार है जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दिए गए हैं। यह केवल केबिन स्पेस के मामले में इनोवा हाईक्रॉस से कमतर है।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    टाटा सफारीः स्पेशियस केबिन, अच्छे राइड कंफर्ट और डीजल इंजन के लिए खरीदें

    Tata Safari

    यह भी एक एसयूवी कार है जिसकी प्राइस रेंज टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बराबर है। टाटा सफारी में पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस कार को ग्राहक स्पेशियस केबिन, 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन ऑप्शन, अच्छे राइड कंफर्ट और खूब सारे फीचर के चलते लेना पसंद करते हैं। टाटा एसयूवी को बुक कराने से पहले हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि 2023 में इसका अपडेट मॉडल आ सकता है, ऐसे में अपना निर्णय काफी सोच-विचार कर ही लें।

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टाः स्पेशियस केबिन, डीजल इंजन और रियर-व्हील ड्राइवट्रेन के लिए खरीदें

    Toyota Innova Crysta

    अगर आपको इनोवा कार ही चाहिए और वो भी उसके ट्रेडिशनल लुक, रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप, डीजल इंजन, और लेडर-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर वाली तो फिर इनोवा क्रिस्टा को आप ले सकते हैं। अभी इसके डीजल इंजन की बिक्री बंद है लेकिन जनवरी 2023 से फिर से इसके डीजल मॉडल की बिक्री शुरू हो जाएगी। डीजल पावर्ड इनोवा क्रिस्टा हाईक्रॉस से ज्यादा सस्ती होगी और स्पेशियस इंटीरियर भी इसमें मिलना जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉसः नए फीचर, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, स्पेस और कंफर्ट के लिए इंतजार करें

    Toyoto Innova Hycross

    इनोवा का अब नया जनरेशन मॉडल आने वाला है जिसे कई नए फीचर और पावरट्रेन अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा ने अपनी लग्जरी एमपीवी को और ज्यादा लग्जरी और प्रीमियम बना दिया है, और इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। क्रिस्टा के मुकाबले इसकी साइज भी बड़ी है और इसमें 7 व 8 सीटर ऑप्शन के साथ ऑटोमन सीटें और ज्यादा लैग रेस्ट भी दिया गया है। हालांकि ये एमपीवी अब केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलेगी। इसमें 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा बताया जा रहा है जो इनोवा क्रिस्टा डीजल से भी ज्यादा है।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience