टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ का फीचर, जल्द होगी लॉन्च
इस नवंबर होगा इस कार का डेब्यू, इनोवा क्रिस्टा के साथ बिक्री के लिए रहेगी उपलब्ध
- एक पेटेंट इमेज लीक के जरिए पैनोरमिक सनरूफ मिलने की बात आई है सामने
- काफी स्पोर्टी और मॉडर्न नजर आ रहा है इसका डिजाइन, मगर साइड से पूरी तरह एक ट्रेडिशनल एमपीवी कार लग रही है ये
- फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी होगी ये जिसे नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर किया गया है तैयार
- 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें
- 20 लाख रुपये तक हो सकती है प्राइस
अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का डिजाइन पेंटेंट लीक हुआ है जिसके कारण इस एमपीवी के एक्सटीरियर स्टाइल की झलक देखने को मिली है। एक और महत्वपूर्ण जानकारी ये भी मिली है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा जो इनोवा कार में पहली बार पेश किया जाने वाला फीचर होगा। बता दें कि टोयोटा हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है।
लीक हुए डिजाइन में पैनोरमिक सनरूफ पहली दो रो को कवर करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा क्रिस्टा के मुकाबले नई इनोवा हाईक्रॉस ज्यादा स्पोर्टी और एक मैच्योर कार भी लग रही है। हाल ही में टोयोटा इंडोनेशिया ने हाईक्रॉस के फ्रंट प्रोफाइल का टीजर जारी किया था।
यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर - जानिये इनमें से कौनसी एसयूवी कार की डिलीवरी मिलेगी जल्द
एक फ्रैश स्टाइलिंग के अलावा इनोवा हाईक्रॉस को एक मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो पहले लैडर ऑन फ्रेम चेसिस परद बेस्ड थी। इस बदलाव के साथ ही अब इनोवा रियर व्हील ड्राइव कार ना होकर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी के तौर पर सामने आएगी। इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले नई हाईक्रॉस कार ज्यादा लंबी और चौड़ी भी नजर आ सकती है। न्यू इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस हो सकता है। टोयोटा की न्यू इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा, वहीं इसे ज्यादा अफोर्डेबल एंट्री-लेवल मॉडल के तौर पर पेश करने के लिए रेगुलर पेट्रोल पावरट्रेन दिया जा सकता है।
अपडेटेड स्टाइल, फीचर्स, नए प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन अपग्रेड्स के चलते इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इसके साथ-साथ इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी और ये किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो के प्रीमियम विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति