टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 21 नवंबर को उठेगा पर्दा
टोयोटा ने कंफर्म कर दिया है कि वो 21 नवंबर के दिन न्यू जनरेशन इनोवा कार से ग्लोबली पर्दा उठाएगी। 'इनोवा हाईक्रॉस' नाम से लॉन्च की जाने वाली ये कार भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसका लोकल डेब्यू 25 नवंबर को होगा। ये एक पूरी तरह से नया मॉडल होगा और इनोवा में पहली बार कई नई चीजें पेश की जाएंगी।
नई इनोवा कार को इस बार लैडर फ्रेम के बजाए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है। नतीजतन हाईक्रॉस क्रिस्टा की तरह रियर व्हील ड्राइव कार ना होकर एक फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी साबित होगी और ये क्रिस्टा से साइज में बड़ी भी होगी।
यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति
इनोवा हाईक्रॉस में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो करीब 190 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसके लोअर वेरिएंट्स में इसी पेट्रोल इंजन का नॉन हाइब्रिड वर्जन भी दिया जा सकता है।
जैसा कि पहले भी बताया गया कि नई इनोवा एकदम नई कार है और इसे नई डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया गया है। इस एमपीवी का इंटीरियर भी एकदम नया होगा। हाल ही में सामने आए टीजर के जरिए मालूम हुआ है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ और रूफ माउंटेड एसी वेंट्स मिलेंगे। इसके अलावा नई हाईक्रॉस में नया फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिसट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
हाईक्रॉस के साथ साथ इनोवा क्रिस्टा भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। हाईक्रॉस कार की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नई टोयोटा इनोवा में पहली बार मिलने जा रही हैं ये 5 चीजें, डालिए एक नजर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें
Crysta to be continued with the 2.8 diesel in manual transmission?