टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक, वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी भी आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 23, 2020 07:49 pm । स्तुति । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की नई तस्वीरों से इसके फीचर, एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स का खुलासा हुआ है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।
- इसके दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड एमटी स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलेगा।
- इसकी प्राइस रेगुलर मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 15.66 लाख रुपए से 23.63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन, इससे पहले इस अपकमिंग कार को एक डीलर यार्ड देखा गया है जो इसकी जल्द लॉन्चिंग का संकेत दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इस कार की प्राइस का खुलासा आने वाले कुछ दिनों में किया जा सकता है। इन तस्वीरों के अलावा हमें अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की भी जानकारी मिली है।
नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पांच वेरिएंट्स जी, जी+, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। यहां देखें इसके वेरिएंट वाइज़ फीचर्स में हुए बदलावों के बारे में:-
फीचर अपडेट/एडिशन |
वेरिएंट |
अपडेटेड फ्रंट ग्रिल व बंपर डिज़ाइन |
जीएक्स, वीएक्स और ज़ेडएक्स |
अलॉय व्हील डिज़ाइन अपडेट |
जीएक्स, वीएक्स : 16-इंच | ज़ेडएक्स: 17-इंच |
कैमल टैन इंटीरियर शेड |
जीएक्स, वीएक्स और ज़ेडएक्स |
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ) |
जीएक्स, वीएक्स और ज़ेडएक्स |
फ्रंट पार्किंग सेंसर्स |
वीएक्स और ज़ेडएक्स |
इसके अलावा इस अपकमिंग कार में बाकी फीचर्स रेगुलर मॉडल वाले ही दिए जाएंगे। इसकी फीचर लिस्ट में क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स और सात एयरबैग शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू
इस एमपीवी में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। इसमें दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल भी मिलेगा।
बता दें कि टोयोटा अपनी इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट को ऑफिशियल वेबसाइट से पहले ही हटा चुकी है। अनुमान है कि नई इनोवा क्रिस्टा की प्राइस रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा की कीमत 15.66 लाख रुपए से 23.63 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और हेक्सा बीएस6 से होगा।
यह भी पढ़ें : जानिए अपकमिंग टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट से जुड़ी छह खास बातें