Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा हाइराइडर सीएनजी: जानिए क्या हो सकती है संभावित कीमत

प्रकाशित: नवंबर 11, 2022 02:54 pm । सोनूटोयोटा hyryder

टोयोटा हाइराइडर में सीएनजी किट का ऑप्शन एस और जी वेरिएंट्स में मिलेगा।

टोयोटा ने हाल ही में ग्लैंजा सीएनजी को लॉन्च किया है और इस दौरान कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भी सीएनजी में पेश करने की बात कही है। कंपनी ने हाइराइडर सीएनजी की बुकिंग शुरू कर दी है और यह किट इसके एस और जी वेरिएंट में दी जाएगी।

टोयोटा एसयूवी में सीएनजी का ऑप्शन माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल में यह इंजन 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। सीएनजी मॉडल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा और इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर की बिक्री हुई बंद, प्रोडक्शन पर पहले ही लग चुकी है रोक

आमतौर पर सीएनजी वेरिएंट की प्राइस रेगुलर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होती है। ऐसे में हमनें इस आधार पर हाइराइडर सीएनजी की संभावित प्राइस का अनुमान लगाया है जो कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड (पेट्रोल एमटी)

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड (पेट्रोल+सीएनजी)

एस

12.28 लाख रुपये

13.23 लाख रुपये

जी

14.34 लाख रुपये

15.29 लाख रुपये

हाइराइडर सेगमेंट में सीएनजी किट के साथ आने वाले एकमात्र कार है, हालांकि जल्द ही मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी को भी पेश किया जा सकता है। इन दोनों मॉडल के अलावा अभी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किसी भी कार में सीएनजी किट देना कंफर्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: भारत की टॉप-5 फीचर लोडेड सीएनजी कारों पर डालिए एक नजर

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1475 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत