• English
  • Login / Register

टोयोटा ग्लैंजा पेट्रोल मैनुअल Vs एएमटी : माइलेज कंपेरिजन

संशोधित: जुलाई 28, 2022 12:59 pm | भानु | टोयोटा ग्लैंजा

  • 4.8K Views
  • Write a कमेंट

toyota glanza

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टोयोटा ग्लैंजा सबसे फ्यूल एफिशिएंट कारों में से एक है। हाल ही में इस कार में 1.2 लीटर ड्युअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ ऑटो आईडल स्टार्ट/स्टाॅप स्टैंडर्ड दिया गया है। 

मगर सवाल ये उठता है कि क्या वाकई में ग्लैंजा रियल वर्ल्ड कंडीशन में काफी फ्यूल एफिशिएंट कार है? इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फ्यूल एफिशिएंसी पर डालिए एक नजरः

स्पेसिफिकेशंस

पेट्रोल-मैनुअल

पेट्रोल-एएमटी

पावर

90 पीएस

90 पीएस

टाॅर्क

113 एनएम

113 एनएम

गियरबाॅक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड एएमटी

दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी

22.35 किलोमीटर/लीटर

22.94 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड फ्यूल एफिशिएंसी (सिटी)

17.35 किलोमीटर/लीटर

16.94 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड फ्यूल एफिशिएंसी (हाईवे)

21.43 किलोमीटर/लीटर

20.31 किलोमीटर/लीटर

टोयोटा ग्लैंजा के मैनुअल और एएमटी वर्जन की फ्यूल एफिशिएंसी के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है। इसका पेट्रोल मैनुअल वर्जन काफी फ्यूल एफिशिएंट है जो एएमटी वेरिएंट के मुकाबले सिटी में 1 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज निकाल देता है। ऐसे में जिन लोगों का मानना है कि मैनुअल के मुकाबले एएमटी माॅड्ल्स ज्यादा माइलेज नहीं देते हैं ग्लैंजा उन्हें यहां गलत साबित करती नजर आती है। 

यह भी पढ़ेंःटोयोटा ग्लैंजा Vs हुंडई आई20 एन लाइन Vs टाटा अल्ट्रोज : स्पेसिफिकेशन और प्रेक्टिकैलिटी कंपेरिजन

toyota glanza

अब डालिए नजर मिक्सड ड्राइविंग कंडीशन में कितना माइलेज देती है येः

माइलेज

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

पेट्रोल-मैनुअल

19.11 किलोमीटर/लीटर

20.2 किलोमीटर/लीटर

18.1 किलोमीटर/लीटर

पेट्रोल एएमटी

18.47 किलोमीटर/लीटर

19.34 किलोमीटर/लीटर

17.67 किलोमीटर/लीटर

यदि सिटी और हाईवे ड्राइविंग को बराबर रखा जाए तो ग्लैंजा मैनुअल और एएमटी वर्जन 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकती है। हालांकि यदि आप हाईवे पर इसे ज्यादा ड्राइव करते हैं तो ये आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर से उपर का माइलेज भी दे सकती है। यदि आप इसे सिटी में ज्यादा ड्राइव करते हैं तो ये कार आपको 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

toyota glanza

बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा से जुड़े माइलेज फिगर्स रोड, ड्राइविंग स्टाइल,क्लाइमेट कंडीशंस और कार की कंडीशन पर काफी निर्भर करते हैं। यदि आपके पास टोयोटा ग्लैंजा का मैनुअल या एएमटी वर्जन है तो कमेंट बाॅक्स में आपको मिल रहे माइलेज के बारे हमसे जरूर शेयर करें। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience