लॉन्च से पहले दिखी नई होंडा सिविक
संशोधित: फरवरी 12, 2019 03:12 pm | raunak | होंडा सिविक
- 16 Views
- Write a कमेंट
होंडा की सिविक सेडान फिर से भारत में वापसी करने वाली है। भारत में कंपनी दसवीं जनरेशन की सिविक लाएगी। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
कैमरे में कैद हुई कार के बूट लिड पर जेडएक्स बैजिंग दी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सिविक के वेरिएंट को सिटी सेडान के वेरिएंट वाले नाम से पेश किया जा जाएगा। सिटी सेडान चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई सिविक पहले की तरह दो वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स में आ सकती है।
नई सिविक में पुराने मॉडल वाला 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं ये भी हैं कि कंपनी इस में अपडेट 1.8 लीटर इंजन भी दे सकती है। 1.8 लीटर इंजन अब होंडा की अर्थ ड्रीम सीरीज का हिस्सा है। पहले यह इंजन 132 पीएस की पावर और 171 एनएम का टॉर्क देता था, जो अपडेट होने के बाद 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
नई सिविक को डीज़ल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में सीआर-वी वाला 1.6 लीटर आई-डीटेक इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। लॉन्च के वक्त डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
नई सिविक फीचर लोडेड कार होगी। इस में अधिकांश फीचर सीआर-वी वाले होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, 6 एयरबैग, एलईडी लाइटिंग और होंडा लैनवॉच कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सिविक की कीमत 16 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होगा।
होंडा की सिविक सेडान फिर से भारत में वापसी करने वाली है। भारत में कंपनी दसवीं जनरेशन की सिविक लाएगी। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
कैमरे में कैद हुई कार के बूट लिड पर जेडएक्स बैजिंग दी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सिविक के वेरिएंट को सिटी सेडान के वेरिएंट वाले नाम से पेश किया जा जाएगा। सिटी सेडान चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई सिविक पहले की तरह दो वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स में आ सकती है।
नई सिविक में पुराने मॉडल वाला 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं ये भी हैं कि कंपनी इस में अपडेट 1.8 लीटर इंजन भी दे सकती है। 1.8 लीटर इंजन अब होंडा की अर्थ ड्रीम सीरीज का हिस्सा है। पहले यह इंजन 132 पीएस की पावर और 171 एनएम का टॉर्क देता था, जो अपडेट होने के बाद 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
नई सिविक को डीज़ल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में सीआर-वी वाला 1.6 लीटर आई-डीटेक इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। लॉन्च के वक्त डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
नई सिविक फीचर लोडेड कार होगी। इस में अधिकांश फीचर सीआर-वी वाले होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, 6 एयरबैग, एलईडी लाइटिंग और होंडा लैनवॉच कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सिविक की कीमत 16 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होगा।
होंडा की सिविक सेडान फिर से भारत में वापसी करने वाली है। भारत में कंपनी दसवीं जनरेशन की सिविक लाएगी। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
कैमरे में कैद हुई कार के बूट लिड पर जेडएक्स बैजिंग दी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सिविक के वेरिएंट को सिटी सेडान के वेरिएंट वाले नाम से पेश किया जा जाएगा। सिटी सेडान चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई सिविक पहले की तरह दो वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स में आ सकती है।
नई सिविक में पुराने मॉडल वाला 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं ये भी हैं कि कंपनी इस में अपडेट 1.8 लीटर इंजन भी दे सकती है। 1.8 लीटर इंजन अब होंडा की अर्थ ड्रीम सीरीज का हिस्सा है। पहले यह इंजन 132 पीएस की पावर और 171 एनएम का टॉर्क देता था, जो अपडेट होने के बाद 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
नई सिविक को डीज़ल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में सीआर-वी वाला 1.6 लीटर आई-डीटेक इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। लॉन्च के वक्त डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
नई सिविक फीचर लोडेड कार होगी। इस में अधिकांश फीचर सीआर-वी वाले होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, 6 एयरबैग, एलईडी लाइटिंग और होंडा लैनवॉच कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सिविक की कीमत 16 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होगा।
होंडा की सिविक सेडान फिर से भारत में वापसी करने वाली है। भारत में कंपनी दसवीं जनरेशन की सिविक लाएगी। इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
कैमरे में कैद हुई कार के बूट लिड पर जेडएक्स बैजिंग दी गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सिविक के वेरिएंट को सिटी सेडान के वेरिएंट वाले नाम से पेश किया जा जाएगा। सिटी सेडान चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई सिविक पहले की तरह दो वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स में आ सकती है।
नई सिविक में पुराने मॉडल वाला 1.8 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं ये भी हैं कि कंपनी इस में अपडेट 1.8 लीटर इंजन भी दे सकती है। 1.8 लीटर इंजन अब होंडा की अर्थ ड्रीम सीरीज का हिस्सा है। पहले यह इंजन 132 पीएस की पावर और 171 एनएम का टॉर्क देता था, जो अपडेट होने के बाद 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
नई सिविक को डीज़ल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में सीआर-वी वाला 1.6 लीटर आई-डीटेक इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। लॉन्च के वक्त डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
नई सिविक फीचर लोडेड कार होगी। इस में अधिकांश फीचर सीआर-वी वाले होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, 6 एयरबैग, एलईडी लाइटिंग और होंडा लैनवॉच कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सिविक की कीमत 16 लाख रूपए से 20 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होगा।