पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: मई 03, 2020 01:13 pm । nikhil । निसान किक्स
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
निसान किक्स टर्बो: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए निसान ने अपनी किक्स एसयूवी के साथ नए और पहले से पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की घोषणा की है जिसे रेनो-निसान ग्रुप ने मर्सिडीज बेंज के साथ मिलकर तैयार किया है। 2020 निसान किक्स के स्पेसिफिकेशन, प्राइस और लॉन्च डेट आदि के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
डैटसन रेडी-गो 2020: निसान का बजट कार ब्रांड- डैटसन भी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक, रेडी-गो को फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्च से पहले इसकी कुछ फोटोज ऑनलाइन लीक हो गई है। इमेजेज से साफ़ है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले नई रेडी गो बीएस6 बेहतर डिज़ाइन, नए इंटीरियर और पहले से ज्यादा फीचर्स लिए होगी। यहां इसकी नई डिज़ाइन, अनुमानित कीमत और लॉन्च डेट पर एक नज़र डालें।
टोयोटा एमपीवी: टोयोटा कोरोला एल्टिस को बंद कर दिया गया है और भविष्य में भी कंपनी इसे दुबारा इंडिया में लॉन्च नहीं करेगी। इसकी जगह कंपनी ने एक एमपीवी कार उतारने की योजना बनाई है जिसे सुजुकी के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा। इस बारे में यहां विस्तार से पढ़ें।
टोयोटा सब-4 मीटर एसयूवी: टोयोटा ने अब तक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम नहीं रखा है। लेकिन अब खबरे आ रही है कि कंपनी "अर्बन क्रूजर" नाम से एक सब-4 मीटर एसयूवी उतार सकती है। यह मारुति विटारा ब्रेज़ा का रिबैज वर्ज़न हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
महिंद्रा बीएस6 लॉन्च: महिंद्रा ने गत सप्ताह अपनी कई कारों के बीएस6 वर्ज़न लॉन्च कर दिए हैं। इनमें अल्टुरस जी4, केयूवी100 एनएक्सटी, एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो शामिल हैं।