Login or Register for best CarDekho experience
Login

25 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 8 कार जिनमें बेस वेरिएंट से दिए गए हैं एक से बढ़कर एक शानदार फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: मार्च 24, 2025 07:53 pm | सोनू
1340 Views

केबिन में कई स्क्रीन से लेकर ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप तक इन कार में बेस वेरिएंट से अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं

भारत में पिछले कुछ समय से मास मार्केट कार में भी कई ऐसे फीचर मिल रहे हैं जो पहले केवल लग्जरी कार में मिलते थे। हालांकि अधिकांश कार के बेस मॉडल में बहुत सारे फंक्शन का अभाव था, जिससे ग्राहक इन्हें खरीदना पसंद नहीं करते थे। हालांकि अब नई कार में बेस मॉडल से ढेरों फीचर दिए जा रहे हैं, साथ ही ये पहले की तरफ किफायती भी हैं। यहां हमनें 25 लाख रुपये से कम बजट वाली उन टॉप 8 कार की लिस्ट बनाई है जिनमें बेस वेरिएंट से एक से बढ़कर एक शानदार फीचर दिए गए हैं:

होंडा अमेज

बेस वेरिएंट

कीमत

वी

8.10 लाख रुपये

होंडा अमेज की शुरुआती कीमत मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा है, और इसकी बड़ी वजह ये है कि कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर दिए हैं। इसके बेस मॉडल में स्टील व्हील, ऑल-एलईडी लाइटिंग और ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। केबिन में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, और सभी पावर विंडो दी गई है। इसमें सीवीटी के साथ पेडल शिफ्टर भी दिए गए हैं।

इसमें पैसेंजर की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया है। होंडा अमेज बेस मॉडल में सभी जरूरी सेफ्टी फीचर जैसे 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

किआ सिरोस

बेस वेरिएंट

कीमत

एचटीके

9 लाख रुपये

किआ सिरोस के बेस मॉडल एचटीके में बेसिक फीचर जैसे हेलोजन हेडलाइट और कवर के साथ स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल भी दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में मौजूद सब-4 मीटर एसयूवी कार से प्रीमियम टच देते हैं।

केबिन में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा मैनुअल एसी, पावर विंडो, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियरव्यू कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स

बेस वेरिएंट

कीमत

एमएक्स1

12.99 लाख रुपये

किआ सिरोस एचटीके वेरिएंट की तरह थार रॉक्स बेस मॉडल एमएक्स1 में भी बेसिक फंक्शन दिए गए हैं जिनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और 18-इंच स्टील व्हील शामिल है। केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें प्रीमियम 10.25-इंच टचस्क्रीन (बिना एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो) और मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल्स दिए गए हैं। इसमें मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी

बेस वेरिएंट

कीमत

एक्साइट

14 लाख रुपये

विंडसर ईवी भारत में कंपनी की सबसे नई कार है और इसके बेस मॉडल एक्साइट में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, फ्लश डोर हैंडल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें 135-डिग्री रिक्लाइनिंग रियर बेंच सीट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 6 एयरबैग, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और सभी डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व के बेस वेरिएंट स्मार्ट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

टाटा कर्व ईवी

बेस वेरिएंट

कीमत

क्रिएटिव 45

17.49 लाख रुपये

भले ही यह बेस वेरिएंट है, लेकिन एंट्री-लेवल कर्व ईवी क्रिएटिव वेरिएंट में वे सभी फीचर दिए गए हैं जिनकी आपको रोजाना इस्तेमाल में जरूरत पड़ेगी। इसमें एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और फ्लश-टाइप डोर हैंडल शामिल है।

हालांकि इसमें आपको ज्यादा बड़ी और बढ़िया डिस्प्ले नहीं मिलेगी, इसके केबिन में दो 7-इंच स्क्रीन दी गई है जिनमें एक ड्राइवर और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए है। अन्य हाइलाइट फीचर में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और ईवी-स्पेसिफिक फीचर जैसे व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।

चूंकि ये टाटा कार है, ऐसे में इसमें सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ है। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

बेस वेरिएंट

कीमत

एग्जीक्यूटिव

17.99 लाख रुपये

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसके बेस मॉडल में भी कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इनमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और ड्यूल-जोन ऑटो एसी शामिल है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, रियर वाइपर और वाशर, सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।

इसमें चारों तरफ एलईडी लाइट और 17-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जो एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को प्रीमियम और महंगी कार वाला फील देते हैं।

महिंद्रा बीई 6

बेस वेरिएंट

कीमत

पैक वन

18.90 लाख रुपये

बीई 6 नए जमाने की इलेक्ट्रिक कार है और महिंद्रा ने इसमें बेस मॉडल पैक वन से ढेरों फीचर दिए हैं। इसमें ऑल-एलईडी हेडलाइट, दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), 6 स्पीकर और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी दी गई है। इसमें टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

बेस वेरिएंट

कीमत

पैक वन

21.90 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में बीई 6 पैक वन वाले सभी फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें डैशबोर्ड पर तीन 12.3-इंच की स्क्रीन दी गई है जिनमें एक को-ड्राइवर के लिए है। यह फीचर 25 लाख रुपये से कम कीमत वाली किसी कार दूसरी कार में नहीं दिया गया है। बाकी सभी फीचर और सेफ्टी बीई 6 के बेस वेरिएंट वाले ही दिए गए हैं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा कर्व ईवी

4.7129 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

किया सिरोस

4.674 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी विंडसर ईवी

4.790 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा बीई 6

4.8404 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

4.885 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा थार रॉक्स

4.7455 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

ओला इलेक्ट्रिक कार

4.311 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 16, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत