मारुति की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी कार में मिल सकती हैं ये 5 खूबियां, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर
प्रकाशित: दिसंबर 15, 2021 01:48 pm । भानु
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
नवंबर 2021 में हमने एक रिपोर्ट दी थी कि मारुति भारत में 2022 तक 8 नई कारें लॉन्च करेगी। इनमें से कई मॉडल कंपनी की मौजूदा कारों के अपडेटेड वर्जन होंगे और इनमें से एक टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में तैयार की जाने वाली मिड साइज एसयूवी भी होगी। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से होगा।
इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में ज्यादा डीटेल्स तो बाहर नहीं आई है, मगर इसमें कौनसे फैक्टर्स हो सकते हैं मौजूद ये आप जानेंगे आगे:
फ्यूचुरो ई कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो सकती है ये कार
ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति ने फ्यूचुरो ई कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। माना जा रहा है कि हुंडई क्रेटा के मुकाबले आने वाली मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन इस कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होगा। मारुति ने खुद भी ये जानकारी दी थी कि उसके फ्यूचर युटिलिटी व्हीकल्स कुछ इसी तरह के डिजाइन के साथ आएंगे। ऐसे में इस अपकमिंग एसयूवी का प्रोफाइल कूपे कारों जैसा हो सकता है जिसमें स्पोर्टी लुक वाले फ्लेयर्ड व्हील आर्क होंगे।
एस-क्रॉस से होगी ज्यादा प्रीमियम
मारुति के लाइनअप में एस क्रॉस सबसे महंगा मॉडल है। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन वाली हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के आगे एस क्रॉस की चमक फीकी पड़ रही है। ऐसे में मारुति अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को एस क्रॉस से ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर सकती है।
एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें
ये तो हम सभी जानते हैं कि मारुति अपनी कारों में कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से सभी बेसिक फीचर्स देती है। मगर अब कई दूसरी कंपनी की कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाने लगे हैं। ऐसे में कॉम्पिटशन में बने रहने के लिए मारुति अपनी इस कार में ऐसे कई फीचर्स दे सकती है। वहीं इसमें विटारा ब्रेजा 2022 मॉडल से भी फीचर्स लिए जा सकते हैं जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम और सनरूफ शामिल हैं।
इंजन
इस मारुति एसयूवी में सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इस एसयूवी में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी रखी जा सकती है।
क्या होगी कीमत और किन कारों से होगा मुकाबला
मारुति की सबसे बड़ी खासियत उसके द्वारा तय की जाने वाली कारों की कीमत होती है जो काफी अफोर्डेबल कैटेगरी में आती है। इस अपकमिंग मारुति एसयूवी कार की प्राइस 9 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस कार का मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और यहां तक कि न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो से रहेगा।