ये हैं एयर प्यूरीफायर फीचर वाली टॉप 5 अफोर्डेबल कारें
संशोधित: दिसंबर 08, 2021 04:43 pm | भानु | हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
भारत के विकसित और भीड़भाड़ वाले शहरों में पॉल्युशन का स्तर काफी बढ़ गया है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में पूरे उत्तर भारत में ये समस्या अपने चरम पर होती है। ऐसे में ये चीज आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी जिस कदर अपना भयावह रूप दिखाया है उसके बाद तो सेनिटाइजेशन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत के रूप में सामने आया है। वहीं अब कारों में एयर प्यूरीफायर का फीचर दिया जाना शुरू किया गया है जो कुछ कंपनियां एसेसरीज के तौर पर देती हैं तो कुछ अब इसे ऑफिशियल एसेसरीज के तौर पर देने लगी हैं या फिर ये कार के एसी में फिट करके दिया जाने लगा है।
हम यहां आपको ऐसी 5 अफोर्डेबल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर का फीचर मिल जाएगा और आप घर से ऑफिस और ऑफिस से घर एक बेहतर माहौल में कम्यूटिंग कर सकेंगे।
निसान मैग्नाइट- 7.44 लाख की कीमत पर एक्सवी वेरिएंट से मिलना होता है शुरू
- मैग्नाइट में एयर प्यूरीफायर का फीचर ऑप्शनल टेक पैक के तहत ऑफर किया जा रहा है।
- इस टेक पैक की पेशकश एक्सवी वेरिएंट्स से मिलना शुरू होती है।
- इसके एसेसरीज पैक के तहत वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर, एलईडी स्कफ प्लेट्स, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
- एक्सवी वेरिएंट की प्राइस 7.05 लाख रुपये रखी गई है वहीं टैक पैक के साथ इसकी कीमत 7.44 लाख रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली हो जाती है।
- मैग्नाइट की मौजूदा प्राइस 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये के बीच है।
रेनो काइगर- 8.29 लाख रुपये वाले आरएक्सजेड वेरिएंट से मिलना होता है शुरू
- काइगर में फिलिप का एयर प्यूरीफायर ऑप्शनल फीचर के तौर पर 'स्मार्ट प्लस' एसेसरीज पैकेज के तहत टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड में दिया जा रहा है।
- 38,205 रुपये की अतिरिक्त कीमत के साथ आप इस पैकेज में वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग, पडल लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 3डी फ्लोर मैट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- काइगर में बिल्ट इन पीएम 2.5 एयर फिल्टर का फीचर आरएक्सटी ऑप्शन वेरिएंट से ठीक नीचे वाले वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।
- बिना पैक के आरएक्सजेड वेरिएंट की प्राइस 7.91 लाख रुपये है।
- रेनो काइगर की प्राइस इस वक्त 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई आई20 - 8.77 लाख रुपये के स्पोर्ट्ज सीवीटी वेरिएंट से मिलना शुरू
- हुंडई आई20 एक्यूआई इंडिकेटर के साथ ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर फैक्ट्री फिटेड फीचर के तौर पर स्पोर्ट्ज सीवीटी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।
- ये किसी एक सेंट्रल कपहोल्डर में फिट करके दिया गया है। एक बटन दबाकर इस डिवाइस को एक्टिवेट किया जा सकता है।
- इस हैचबैक की प्राइस 6.91 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वेन्यु-11.68 लाख रुपये के एसएक्स प्लस डीसीटी वेरिएंट से मिलना शुरू
- हुंडई वेन्यु के एसएक्स प्लस डीसीटी वेरिएंट से ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलना शुरू होता है।
- आई20 की तरह इसमें एक्यूआई इंडिकेटर तो नहीं दिया गया है मगर इसकी पोजिशनिंग और ऑपरेशनल प्रोसीजर इसी के जैसा है।
- इस एसयूवी कार की प्राइस 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.80 लाख रुपये के बीच है।
किआ सोनेट - 11.85 लाख रुपये के एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलना शुरू
- किआ सोनेट के सेंटर आर्मरेस्ट में एक्यूआई डिस्प्ले के साथ इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर का फीचर दिया गया है। ये इस लिस्ट में बिल्ट इन एयर प्योरिफायर का सबसे अफोर्डेबल वर्जन है।
- आप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट की मदद से इस एयर प्योरिफायर को ऑपरेट कर सकते हैं। यहां तक कि इसे किआ यूवीओ कनेक्ट इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी की मदद से फोन/स्मार्टवॉच से भी ऑपरेट किया जा सकता है।
- सोनेट की प्राइस 6.89 लाख रुपये से लेकर 13.55 लाख रुपये के बीच है।