आमिर खान की हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ये टॉप 5 कारें, जानिए इनके बारे में
आमिर खान बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही कई हिट फिल्में दी है। तीन दशक से ज्यादा समय में आमिर खान 3 इडियट, रंग दे बसंती, लगान और तारे जमीन पर समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। उनके 58वें जन्मदिन पर आज हमनें उन टॉप 5 कारों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें आमिर खान अपनी हिट मूवी में चला चुके हैं।
मर्सिडीज-बेंज 300एसएल-24: दिल चाहता है
आमिर खान को इस ब्लॉकबस्टर मूवी में अपने दो दोस्तों के साथ खुली सड़क पर मर्सिडीज-बेंज 300एसएल-24 को चलाते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म में स्टेटस के लिए यह कार उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की अभिनेता की है। 1988 से 1993 के बीच बनी मर्सिडीज-बेंज 300एसएल-24 में 3-लीटर इनलाइन-6 पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया था। यह इंजन 231 पीएस की पावर और 272 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था और इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
लेक्सस एलएक्स 470: दिल चाहता है
उसी फिल्म में तीन अभिनेता रेड कलर की 2004 लेक्सस एलएक्स 470 में बैठे बातें करते दिखाई देते हैं जिसे आमिर खान चला रहे होते हैं। लेक्सस एलएक्स 470 के इस मॉडल में 4.7-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 235पीएस की पावर और 320एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया था और यह एसयूवी कार फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप में आती थी।
मित्सुबिशी पजेरो: रंग दे बसंती
भारतीय सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक रंग दे बंसती में आमिर खान दिल्ली की सड़कों पर सेकंड जनरेशन थ्री-डोर मित्सुबिशी पजेरो ड्राइव करते हैं। इस फिल्म में आमिर खान ने पजेरो के ओपन-टॉप ‘जे-टॉप' वर्जन को ड्राइव किया था। फिल्म में यह कार आमिर खान के ओपन माइंड वाले कैरेक्टर से मैच कर रही थी।
इस जनरेशन की थ्री-डोर पजेरो में कई इंजन ऑप्शनः 100पीएस 2.5-लीटर टर्बो डीजल, 152पीएस 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल और 183पीएस 3.0-लीटर 24वी पेट्रोल दिए गए थे। सभी इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता था।
ऑडी क्यू7: गजनी
ऑडी क्यू7 काफी पॉपुलर लग्जरी एसयूवी है और इसे अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है। गजनी आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों में से एक है जिसमें उनकी पर्सनल कार 2008 ऑडी क्यू7 थी। हालांकि यह कार इस लिस्ट की दूसरी गाड़ियों जितनी स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी। यह कार इस फिल्म के सबसे खास मोमेंट पर दिखाई देती है जिससे फिल्म से इसकी याद ताजा हो जाती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एडीएएस फीचर का हुआ दुरुपयोग: जानलेवा साबित हो सकते हैं इस तरह के स्टंट
2008 क्यू7 में दो इंजन ऑप्शनः 4.2-लीटर वी8 पेट्रोल (350पीएस और 440एनएम) और 3.0-लीटर वी6 टर्बो-डीजल (240पीएस/550एनएम) दिए गए थे।
हिंदुस्तान एंबेसडर: राजा हिंदुस्तानी
राजा हिंदुस्तानी में आमिर खास एक टैक्सी ड्राइव की भूमिका निभाते हैं और इस फिल्म में वे हिंदुस्तान एंबेसडर को ड्राइव करते हैं। इस कार को एंबेसडर नोवा नाम से भी जाना जाता था। फिल्म में इस्तेमाल की गई एंबेसडर कैब ब्लू कलर में थी जिसके साइड में मल्टी कलर के स्टीकर लगे थे। एंबेसडर नोवा में 55पीएस पेट्रोल और 37पीएस डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता था।
ये आमिर खान की कुछ हिट फिल्में थी जिनमें वे पॉपुलर कारों को ड्राइव करते देखे जा सकते हैं। हमें कमेंट सेक्शन में बताए आपको इनमें से कौनसी कार ज्यादा पसंद है।