• English
  • Login / Register

बिल गेट्स ने चलाया महिंद्रा का इलेक्ट्रिक रिक्शा, आनंद महिंद्रा ने दिया क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से ड्रैग रेस करने का प्रस्ताव

प्रकाशित: मार्च 07, 2023 11:36 am । भानु

  • 292 Views
  • Write a कमेंट

सोचिए एक दिन आप ऑटो रिक्शा में बैठे हैं और उसे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति-बिल गेट्स चला रहे हों। हाल ही में भारत के एक शहर में ये चीज सच साबित हुई, जहां गेट्स सार्वजनिक सड़कों पर एक महिंद्रा ट्रिओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर चलाते दिखाई दिए। गेट्स ने महिंद्रा के कार्बन उत्सर्जन को कम करने के इस प्रयास की काफी सराहना भी की। इस दौरान बैकग्राउंड में किशोर कुमार का काफी पॉपुलर गाना 'चलती का नाम गाड़ी' बज रहा था। 

आनंद महिंद्रा की कुछ ऐसी रही प्रक्रिया

ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा सीईओ ने गेट्स के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने, गेट्स और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बीच ईवी ड्रैग रेस का भी प्रस्ताव रखा, जिनसे बिल गेट्स कुछ दिन पहले मिले थे।

बता दें कि महिंद्रा ट्रिओ में 7.37 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है और इसकी रेंज 131 किलोमीटर के करीब है। ये इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ज्यादा पावरफुल नहीं है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर केवल 10 पीएस की पावर और 42 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिसके चलते इसमें दी गई छोटी बैट्री ज्यादा रेंज देती है। 

हम मानते हैं कि महिंद्रा ट्रिओ ईवी से ड्रैग रेस की भी जाए तो वो काफी स्लो होगी लेकिन जब इसमें गेट्स, तेंदुलकर और आनंद महिंद्रा तीनों शामिल होंगे तो कितना मजा आएगा। 

क्लीन एनर्जी के लिए बिल गेट्स के योगदान

बिल गेट्स ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के को-चेयरमैन और ट्रस्टी हैं, जो दूसरे उद्योगों के बीच क्लाइमेट चेंज और क्लीन एनर्जी इनोवेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो के जवाब में महिंद्रा ने झरने के नीचे खड़ी कर दिखाई स्कॉर्पियो एन के सनरूफ की क्वालिटी

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवीः फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

उन्होंने ब्रेकथ्रू एनर्जी की भी स्थापना की, जो कई संगठनों का एक समूह है और नेक्सट जनरेशन के आंत्रप्रेन्योर्स और क्लीन टेक्नोलॉजी का समर्थन करता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience