अक्टूबर की टॉप 5 कार न्यूज़, जिनमें है आपके लिए काम की जानकारी
संशोधित: अक्टूबर 31, 2019 03:46 pm | भानु | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 204 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड-महिंद्रा साथ मिलकर तैयार करेंगी नई कारें: फोर्ड और महिंद्रा ने हाल ही में एक करार किया है जिसके तहत दोनों कंपनिया मिलकर नई कारें तैयार करेंगी।इनमें एमपीवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट की कारें शामिल हैं जिनका मुकाबला एमजी हेक्टर, किया सेल्टोस, टोयोटा इनोवा जैसी कारों से होगा। तो कब लॉन्च होंगी ये कारें जानिए यहां
2020 में आएगी न्यू जनरेशन होंडा जैज़: होंडा ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो मोटर शो-2019 के दौरान जैज़ के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया है। ये कार पहले से कुछ बदल गई है और साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। मैकेनिकल पार्ट पर भी इस अपकमिंग प्रीमियम हैचबैक में कुछ बदलाव नज़र आएंगे। तो कैसी होगी 2020 होंडा जैज़ जानिए यहां
अगले 6 महीनों में लॉन्च/पेश होंगी ये नई हैचबैक कारें: भारतीय बाज़ार में आने वाले 6 महीनों के भीतर से पर्दा भी उठेगा और कई कारें लॉन्च भी होगी। यदि आप भी कोई नई हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको मिलेंगे ये ऑप्शंस
भारत में अगले 6 महीनों में आएंगी ये 17 नई एसयूवी: देश में एसयूवी सेगमेंट के प्रति बढ़ रहे क्रेज़ को देखते हुए काफी कंपनी इस सेगमेंट के लिए कारें तैयार कर रही है। ऐसे में आने वाले 6 महीनों के भीतर देश में करीब 17 से 18 एसयूवी लॉन्च की जाएगी और कई कारों से पर्दा भी उठेगा। यहां देखिए इन 17 अपकमिंग एसयूवी की पूरी लिस्ट
2020 क्रेटा में मिलेगा सनरूफ का फीचर: हुंडई क्रेटा के मौजूदा मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। मगर, इसके अपकमिंग न्यू जनरेशन मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया जाएगा। नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, तो पैनोरमिक सनरूफ के साथ कैसी लगती है ये कार यहां देखिए
यह भी पढ़ें: टोयोटा लाएगी मारुति विटारा ब्रेज़ा का क्रॉस बैजिंग वर्जन, जानिए भारत में कब लॉन्च होगी ये कार