• English
  • Login / Register

पेरिस मोटर-शो 2022 में शोकेस किए गए इन 3 कॉन्सेप्ट्स पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2022 02:59 pm । भानु

  • 994 Views
  • Write a कमेंट

Paris Motor Show 2022

कोविड महामारी के बाद पहली बार फ्रांस में पेरिस मोटर शो का आयोजन हुआ है। हालांकि इसबार शो में ज्यादा चमक धम​क दिखाई नहीं दी और रेनो,प्यूजो और अल्पाइन जैसे फ्रैंच ऑटोमोटि ब्रांड्स की तरफ से ही शोकेसिंग की गई। हमारे लिए किन ब्रांड्स की शोकेसिंग रही खास इस बारे में आप ज्यादा जानेंगे आगे:

रेनो 4एवर ट्रॉफी

Renault 4EVER Trophy concept

रेनो अपने इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने की क्षमताओं को कुछ आईकॉनिक मॉडल्स के जरिए प्रदर्शित किया है। इसबार कंपनी ने रेनो 4 को एक रैली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर शोकेस किया है। इसमें 19 इंच के ऑफ रोडिंग व्हील्स,कार्बन फाइबर पैनल्स और रेट्रो स्टाइलिंग नजर आई है। इसे कंपनी ने सीएमएफ बीईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 

डासिया मेनिफेस्टो 

Dacia Manifesto concept

डासिया का सीधे तौर पर तो भारत से कोई जुड़ाव नहीं है मगर रेनो की ये सहयोगी कंपनी अफोर्डेबल कारें बनाने के तौर पर जानी जाती है जिसकी डस्टर एसयूवी यहां काफी पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने इसका पूरा मेकओवर करते हुए नई ब्रांड आइडेंटिटी के साथ पेश किया है और कंपनी ने मेनिफेस्टो ​कॉन्सेप्ट के जरिए अपना फ्यूचर विजन भी दिखाया है। सितंबर में इस कॉन्सेप्ट को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए शोकेस किया था वहीं पेरिस ऑटो शो में इसे फिजिकल तौर पर शोकेस किया गया है। 

Dacia Manifesto interior concept

इस भारी भरकम सी दिखने वाली कार को ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसकी बॉडी काफी दमदार है और इसमें दरवाजे नहीं दिए गए हैं। इसमें दो उंची सीटें,उंचा ग्राउंड क्लीयरेंस,बड़े ऑफ रोडिंग टायर,वॉटर प्ररूफ केबिन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसमें कई प्लास्टिक बॉडी पार्ट्स रिसाइकल्ड मैटेरियल से बने हैं। वहीं इंटीरियर में इको फ्रैंडली मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। 

Dacia Duster Mat Black edition

यह भी पढ़ें: रेनो भारत में उतार सकती है एकदम नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

मेनिफेस्टो कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन शायद ही तैयार किया जाएगा मगर इसके जरिए डासिया ने अपने फॉर्मूले का प्रदर्शन किया है जो कि रग्ड,सिंपल और प्रैक्टिकल है। 

इसे डस्टर के स्पेशल मैट एडिशन के साथ शोकेस किया गया है जो कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल पर बेस्ड है जो कि भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें: 2024 डासिया डस्टर में मिलेंगे इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन, क्या भारत में इस कार में दिए जाएंगे यह विकल्प?

जीप एवेंजर 4x4 कॉन्सेप्ट 

Jeep Avenger 4x4 EV concept

एवेंजर जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और इसका डे​ब्यू पेरिस ऑटो शो में हो चुका है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिलहाल फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन ही दिया जाएगा। मगर, एक कॉन्सेप्ट फॉर्म के जरिए इसका ऑल व्हील ड्राइव वर्जन शोकेस किया गया है। एवेंजर 4x4 कॉन्सेप्ट में 4एक्सई का लोगो भी दिया गया है मगर इसमें दिए गए पावरट्रेन की डीटेल्स शेयर नहीं की गई है। इसके अलावा इसमें टो हुक,चौड़े फेंडर्स,बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए अलग तरह के बंपर्स, मोटी क्लैडिंग,बिल्ट इन फ्लड लाइट्स और नया लाइटवेट रूफ कार्गो सिस्टम जैसे एलिमेंट्स देकर मॉडिफाय भी किया गया है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience