2024 में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2023 06:22 pm । cardekho । मारुति ई विटारा
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2023 काफी व्यस्त रहा, जहां पर टाटा की नेक्सन और हैरियर एसयूवी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल और होंडा एलिवेट के तौर पर एक नई एसयूवी कार लॉन्च की गई। चूंकि अब 2024 शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है, ऐसे में अब महिंद्रा, टाटा, मारुति और हुंडई की पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जाएंगी। यहां हमनें अगले साल लॉन्च होने जा रही इन्हीं टॉप 10 एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसपर आप भी डालिए एक नजर:
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
संभावित कीमत : 8 लाख रुपये
संभावित लॉन्च : जनवरी 2024
किआ इंडिया की ओर से 2024 में सबसे पहले सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है और साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी शामिल है। 2024 किआ सोनेट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे। अनुमान है कि इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से देना शुरू किया जा सकता है।
किया ने 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ सोनेट 2024 मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। जनवरी 2024 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू होगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
संभावित कीमत: 10.50 लाख रुपये
संभावित लॉन्च: जनवरी 2024
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का भी अगले साल अपडेटेड मॉडल लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसे आखिरी बार साल 2020 में बड़ा अपडेट मिला था। नई क्रेटा का डिजाइन अपडेटेड होगा और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। नई क्रेटा में किआ सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शंस ही मिलेंगे, जिनमें 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन और सेगमेंट में सबसे पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के ऑप्शंस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये कारदेखो वीडियो
मारुति ईवीएक्स
संभावित लॉन्च: 2024
संभावित कीमत: 22 लाख रुपये से शुरू
2024 में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो इंडिया में शोकेस किया गया था, जिसके बाद इसके प्रोडक्शन के लगभग करीब मॉडल को जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया गया। मारुति ये पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इसमें 60 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के साथ ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया जाएगा और इसकी रेंज 550 किलोमीटर होगी। लॉन्च से पहले मारुति की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की भारत में टेस्टिंग शुरू हो गई है।
टाटा पंच ईवी
संभावित कीमत : 12 लाख रुपये
संभावित लॉन्च : 2024 की शुरूआत में
टाटा के इलेक्ट्रिक कार लाइनप में टियागो ईवी और टाटा नेक्सन ईवी के बीच टाटा पंच ईवी को रखा जाएगा। पंच ईवी को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है, जिसके चलते इस गाड़ी से जुड़ी कई सारी तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है और इसे ईवी स्पेसिफिक डिजाइन दिया जाएगा जो कि टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में भी देखा जा चुका है। टाटा पंच ईवी को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा और इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
टाटा कर्व/कर्व ईवी
टाटा कर्व संभावित लॉन्च: 2024 के मध्य तक/ कर्व ईवी संभावित लॉन्च: मार्च 2024
टाटा कर्व संभावित कीमत: 10.50 लाख रुपये से शुरू / कर्व ईवी संभावित कीमत: 20 लाख रुपये से शुरू
टाटा कर्व और उसके इलेक्ट्रिक वर्जन कर्व ईवी के जरिए कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। सबसे पहले टाटा कर्व ईवीको लॉन्च किया जाएगा जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक होगी। इसके बैटरी और स्पेसिफिकेशन से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है।
कर्व इलेक्ट्रिक के बाद टाटा कर्व को लॉन्च किया जाएगा जिसमें नया 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इन दोनों कारों में मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारी ट्रैफिक में कार फंसने पर उसे कैसे रखें सुरक्षित? जानिए इन 7 टिप्स के जरिए
टाटा हैरियर ईवी
संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक
संभावित कीमत: 30 लाख रुपये से शुरू
2024 में टाटा हैरियर के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। नई दिल्ली में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में सबसे पहले हैरियर ईवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था। इसका डिजाइन हाल ही में अपडेट की गई टाटा हैरियर जैसा ही होगा, मगर इसमें ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में कई सारे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस भी दिए जाएंगे, जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम होगी। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन भी मिलेगा।
महिंद्रा थार 5-डोर
संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर तक
संभावित प्राइसः 15 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा थार 5-डोर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में इसे 2024 के आखिर तक पेश किया जाएगा। पांच दरवाजों वाली थार में फिक्सड मेटल रूफ, सनरूफ, ज्यादा केबिन कंफर्ट और एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें मौजूदा थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि 5-डोर थार में ये इंजन ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए ट्यून करके दिए जा सकते हैं। इस 5-डोर एसयूवी कार को रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्चः मार्च 2024
संभावित प्राइसः 9 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत में 2019 में पेश किया गया था और अब इसे पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। 2024 एक्सयूवी300 देखने में नई होगी और इसके लिए इसमें नई एलईडी डीआरएल और हेडलाइटें, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए जाएंगे। इसका केबिन भी पूरी तरह से नया होगा और इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे। 2024 महिन्द्रा एक्सयूवी 300 में पहले वाले इंजन ऑप्शनः 1.2-लीटर एमपीएफआई, 1.2-लीटर टी-जीडीआई और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8
संभावित लॉन्चः दिसंबर 2024
संभावित प्राइसः 35 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा भी 2024 में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी जो एक्सयूवी.ई8 नाम से आएगी। महिन्द्रा एक्सयूवी.ई8 महिंद्रा एक्सयूवी700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है, जो कंपनी के नए इंग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसका डिजाइन काफी हद तक अपने आईसीई पावर्ड से मिलता-जुलता होगा, लेकिन उससे अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए जाएंगे। इस प्लेटफार्म पर बनी इलेक्ट्रिक कार में 60केडब्ल्यूएच और 80केडब्ल्यूएच तक के बैटरी पैक दिए जा सकते हैं। बड़े बैटरी पैक की सर्टिफाइड डब्ल्यूएलटीपी रेंज 450 किलोमीटर तक बताई गई है। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी 175किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का पावर आउटपुट 285पीएस और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स का पावर आउटपुट 394पीएस होगा।
नई जनरेशन रेनो डस्टर
संभावित लॉन्चः 2024 के आखिर तक
संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये
रेनो डस्टर को भारत में 2012 में लॉन्च किया गया था और इसी ने यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में 2022 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। हाल ही में रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने नई जनरेशन डस्टर से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया है। नई डस्टर कार सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसका डिजाइन डासिया बिगस्टर से इंस्पायर्ड है।
यूरोप में नई जनरेशन डस्टर में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और एलपीजी शामिल है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। भारत में रेनो डस्टर में कौनसे इंजन मिलेंगे इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यहां डीजल इंजन का ऑप्शन मिलने की संभावनाएं नहीं है।
तो ये हैं वो 10 सबसे चर्चित एसयूवी कार जिन्हें 2024 में लॉन्च किया जाएगा। आप इनमें से किसे लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।