टोक्यो मोटर शो : एक नए अवतार में दिखी सुजु़की स्विफ्ट आरएस
प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 07:44 pm । अभिजीत । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
जापानी आॅटोमेकर कंपनी सुजु़की ने ‘स्विफ्ट आरएस’ को टोक्यो मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले की आप आश्चर्य में पड़े, हम आपको बता दें कि मारूति ने हालही में भारत में स्विफ्ट आरएस का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है, लेकिन जापान में प्रदर्शित स्विफ्ट आरएस के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं। एक स्टाइलिश व फ्रेश लुक में नज़र आती यह कार भारत में लाॅन्च हो सकती है।
एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार माॅडल में नई ग्रिल, नए हैडलेम्प्स कलस्टर, 4-स्लेट ब्लैक इनटेक सेक्शन, प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स व डीआरएलएस (DRLs), राउण्ड फोग लेम्प्स, चारों ओर स्कर्टिंग, रियर स्पोइलर, नए टेललेम्प्स और नए अलाॅय व्हील दिए गए हैं।
वहीं, इंटीरियर में आॅल ब्लैक डैशबोर्ड, हाईलाइट के लिए सिल्वर असेस्ट, इंफोनमेंट सिस्टम के साथ नेवीगेशन सिस्टम, नया 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स, जैसे कुल बदलाव किए गए हैं। दूसरी ओर, बैट्री चार्जर लेवल व ब्रेकिंग के मामले में पहले से भी अधिक डिजीटल है।
पावर स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाले तो यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माॅडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 91 पीएस पावर 6000 आरपीएम पर और 118 एनएम टाॅर्क 4400 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है।