Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगॉर जेटीपी को ऑफिशियली किया बंद, पुराने ग्राहकों को मिलती रहेगी सर्विस

संशोधित: जून 15, 2020 05:14 pm | सोनू | टाटा टियागो जेटीपी
  • टाटा ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ पार्ट्नरशिप तोड़ दी है।
  • टियागो और टिगॉर जेटीपी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (114पीएस/150) दिया गया था।
  • जेटीपी मॉडल रखने वाले सभी ग्राहकों को कार से जुड़ी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेगी।

टाटा (Tata) ने टियागो जेटीपी (Tiago JTP) और टिगॉर जेटीपी (Tigor JTP) को ऑफिशियल बंद कर दिया है। ये दोनों कारें अपने रेगुलर मॉडल का परफॉर्मेंस वर्जन थी, जिन्हें 2018 में टाटा मोटर्स ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ मिलकर तैयार किया था। इस 50ः50 गठबंधन को जेटी स्पेशल व्हीकल्स (जेटीएसवी) नाम दिया। इसका मुख्य उद्देश्य टाटा की पैसेंजर कारों का परफॉर्मेंस वर्जन तैयार करना था और इस जॉइंट वेंचर का पहला प्रोडक्ट टियागो और टिगॉर जेटीपी थे।

टाटा माटर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए कई बदलावों और कोविड-19 महामारी के चलते हमने जेयम ऑटोमैटिक से पार्ट्नरशिप खत्म कर दी है। हालांकि कंपनी ने ये संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही जेयम के शेयर खरीदेगी और इस बार जेएसटीवी टाटा के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनकर आएगी।

टियागो और टिगॉर के जेटीपी वर्जन में प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया था। नेक्सन में यह इंजन जहां 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था, वहीं जेटीपी मॉडल में इसकी पावर 114 पीएस और टॉर्क 150 एनएम था। दोनों कारों में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

इन दोनों जेटीपी मॉडल में पावरफुल इंजन के साथ-साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए थे जिससे ये रेगुलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी नजर आते थे। इसके लिए इनमें स्टाइलिश अलॉय व्हील, चौड़े टायर, रिट्यून सस्पेंशन, हूड वेंट पर जेटीपी बैजिंग, ब्लैक रूफ, ट्विन एग्जॉस्ट, रेड असेंट के साथ ऑल ब्लैक केबिन, कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग और स्पोर्टी पैडल जैसे फीचर जोड़े गए थे।

टाटा मोटर्स ने आश्वस्त किया है कि जिन ग्राहकों के पास जेटीपी मॉडल हैं उन्हें पहले की तरह कार से जुड़ी सेवाएं मिलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें टाटा की कार और कीजिए 50,000 रुपये तक की बचत

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3266 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो जेटीपी पर अपना कमेंट लिखें

K
koustubh desai
Jun 15, 2020, 6:03:45 PM

Will Tata Gravitas come with AWD?

Read Full News

और देखें on टाटा टियागो जेटीपी

टाटा टिगॉर

पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत