• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2023 02:28 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 788 Views
  • Write a कमेंट

नई सोनेट के डिजाइन, केबिन, फीचर और पावरट्रेन में बदलव हुए हैं

Facelifted Kia Sonet

  • यह पहले की तरह सात वेरिएंट्सः एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटी-लाइन और एक्स-लाइन में मिलेगी।

  • इसके एक्सटीरियर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं।

  • इसमें लेवल 1 एडीएएस फीचर शामिल किया गया है।

  • डीजल इंजन के साथ अब इसमें फिर से 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल हो गया है।

  • इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई किया सोनेट एसयूवी से पर्दा उठ चुका है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम अपडेट किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए कंफर्ट और सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं, और डीजल-मैनुअल पावरट्रेन का ऑप्शन भी रखा गया है। कंपनी इस कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू करेगी। अगर आप इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खासः

किया सोनेट एचटीई

Facelifted Kia Sonet 6 Standard Airbags

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हेलोजन हैडलैंप्स और टेललैंपस

  • कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • सेमी लेदरेट सीट

  • ऑल ब्लैक केबिन

  • एसी वेंट्स पर सिल्वर फिनिश

  • बैज रूफ लाइनिंग

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • मैनुअल एसी

  • रियर एसी वेंट्स

  • डे और नाइट आईआरवीएम

  • टाइप-सी यूएसबी चार्जर (आगे और पीछे)

  • 12वॉट पावर आउटलेट

  • 4-2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

किया सोनेट के बेस वेरिएंट में एक्सटीरियर में ज्यादा कुछ नहीं दिया गया है लेकिन केबिन में इसमें आपको ऑल-ब्लैक थीम और सेमी-लेदरेट सीटें मिलेंगी। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी अभाव है, हालांकि पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां

इस वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, लेकिन दोनों इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।

किया सोनेट एचटीके

Facelifted Kia Sonet Front Parking Sensors

एचटीई वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त मिलते हैं ये फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16-इंच स्टाइलिश स्टील व्हील

  • रूफ रेक

  • शार्क फिन एंटीना

 

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर डोर सनशेड

  • कीलेस एंट्री

  • सभी पावर विंडो

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्राल

  • 8-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (4 स्पीकर और 2 ट्विटर)

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • फॉलो मी होम हेडलैंप्स

  • रियरव्यू कैमरा

एचटीके वेरिएंट में आपको एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट मिलेंगे, वहीं केबिन में वायरलेस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस वेरिएंट में पार्किंग कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि सोनेट एचटीके में भी बेस मॉडल वाले ही दोनों पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।

किया सोनेट एचटीके प्लस

Facelifted Kia Sonet Electric Sunroof

एचटीके वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त मिलते हैं ये फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ (टर्बो)

 

  • ऑटो एसी

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • वन-टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

  • रिमोट इंजन स्टार्ट (टर्बो और डीजल)

 

  • रियर डिफॉगर

इस वेरिएंट में एलईडी लाइटिंग के साथ ज्यादा स्टाइलिश एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जेसे कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।

नई सोनेट में इस वेरिएंट से टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि इसमें केवल 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स ही मिलता है।

किया सोनेट एचटीएक्स

Facelifted Kia Sonet Ventilated Front Seats

एचटीके प्लस वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त मिलते हैं ये फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलैंप्स

  • सनरूफ

  • स्टीयरिंग व्हील, गियर नोब और आर्मरेस्ट पर लेदरेट रैपिंग

  • मल्टीपल ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

  • रियर सीट 60ः40 स्प्लिट

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • क्रूज कंट्रोल

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • कई ड्राइव मोड (ऑटोमेटिक)

  • पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक)

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

 

  • रियर डिस्क ब्रेक्स

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप के अलावा एचटीएक्स वेरिएंट में बेहतर केबिन एक्सपीरियंस के लिए एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं, वहीं ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

नई किया सोनेट में इस वेरिएंट से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, हालांकि इस वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

किया सोनेट एचटीएक्स प्लस

Facelifted Kia Sonet 10.25-inch Touchscreen

सोनेट के मिड वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • ब्लैक और ब्राउन लेदरेट सीटें

  • एलईडी एम्बिएंट साउंड लाइटिंग

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • रियर वाइपर और वाशर

  • 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • एयर प्यूरीफायर

  • एंटी ग्लेयर आईआरवीएम

  • 10.25-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

 

एचटीएक्स प्लस में कुछ प्रीमियम कंफर्ट फीचर शामिल किए गए हैं, हालांकि इसमें बड़ी टचस्क्रीन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का अभाव है। इसमें बड़े अपडेट के तौर पर नई 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है।

किया सोनेट जीटीएक्स प्लस

Facelifted Kia Sonet ADAS

सोनेट जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचर्सः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • पतले एलईडी फॉग लैंप्स

  • बॉडी कलर रियर स्पॉइलर

  • अलग स्टाइल की फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

  • ग्लोस ब्लैक रूफ रेल्स

  • जीटी लाइन लोगो के साथ लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • अलॉय पैडल

  • ब्लैक लेदरेट सीट

  • 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

 

 

  • 360 डिग्री कैमरा

  • फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग

  • लैन कीप असिस्ट

  • लैन डिर्पाचर वार्निंग

  • हाई बीम असिस्ट

  • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग

  • ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग

किआ सोनेट जीटी लाइन वेरिएंट में अलग डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील और केबिन में हल्के-फुल्के अपडेट किए गए हैं। हालांकि सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 1 एडीएएस फीचर दिए गए हैं। जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है और केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट जीटीएक्स+ वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

किया सोनेट एक्स-लाइन

Facelifted Kia Sonet X-Line

सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • पियानो ब्लैक ओआरवीएम

  • मैट फिनिश

  • सेज ग्रीन लेदरेट सीटें

  • सभी पावर विंडो

 

 

 2024 किया सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में जीटी-लाइन वेरिएंट के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें अलग एक्सटीरियर कलर शेड और सेज ग्रीन सीट दी गई है और इसका ओवरऑल लुक काफी स्पोर्टी है। इसमें भी केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

Facelifted Kia Sonet

नई किया सोनेट 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला पहले की तरह टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी300 से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience