• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट जीटीएक्स+ वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2023 11:13 am । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 826 Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Sonet

किया सोनेट फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। यह सब-4 मीटर एसयूवी कार कुल सात वेरिएंट्स: एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन में आएगी। फेसलिफ्ट सोनेट के जीटीएक्स+ वेरिएंट (जीटी लाइन का हिस्सा) में क्या कुछ मिलेगा खास, इसके बारे में तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

फ्रंट

2024 Kia Sonet front
2024 Kia Sonet grille

सोनेट न्यू मॉडल के जीटीएक्स+ वेरिएंट में आगे की तरफ दूसरे वेरिएंट्स (एचटी लाइन और एक्स-लाइन) के मुकाबले नई स्टाइल की ग्रिल दी गई है। इसमें फ्रंट पर हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल के साथ सिल्वर इंसर्ट और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एक्स-लाइन वेरिएंट वाला ही बंपर दिया गया है, साथ ही इसमें पतले एलईडी फॉग लैंप्स भी लगे हुए हैं। फेसलिफ्ट सोनेट कार के तीनों ही वेरिएंट्स में मल्टी-रिफ्लेक्टर 3-पीस एलईडी हेडलाइट और लॉन्ग फैंग शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) कॉमन मिलती हैं।

2024 Kia Sonet ADAS camera

नई किया सोनेट कार के जीटीएक्स+ वेरिएंट में 10 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं। इसका एडीएएस फ्रंट विंडशील्ड के अंदरूनी हिस्से पर लगे कैमरे के आधार पर काम करता है।

साइड

2024 Kia Sonet side
2024 Kia Sonet ORVM-mounted camera

2024 किया सोनेट कार के जीटीएक्स+ वेरिएंट की साइड प्रोफाइल पर नए डिज़ाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स और 360-डिग्री सेटअप के रूप में ओआरवीएम-माउंटेड कैमरा दिया गया है।

रियर

2024 Kia Sonet rear

इस अपडेट एसयूवी कार के जीटीएक्स+ वेरिएंट में पीछे की तरफ वाइपर के साथ वॉशर और डिफॉगर दिया गया है। सोनेट फेसलिफ्ट में नई सेल्टोस एसयूवी की तरह ही कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप भी दिया गया है।

इंटीरियर

डैशबोर्ड

2024 Kia Sonet cabin
2024 Kia Sonet steering-mounted ADAS and cruise controls

किया ने इस एसयूवी कार के जीटी लाइन वेरिएंट के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी है। इसमें स्टीयरिंग व्हील के निचले हिस्से पर 'जीटी' बैजिंग दी गई है, जबकि एडीएएस के लिए दी गई हॉट-की अब इसके स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स का हिस्सा है जिस पर क्रूज़ कंट्रोल बटन भी मिलते हैं।

2024 Kia Sonet climate control panel
2024 Kia Sonet ventilated seats controls

इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, साथ ही इसमें पहले ही तरह ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी मिलती है।

फ्रंट सीट

2024 Kia Sonet front seats
2024 Kia Sonet 4-way powered driver seat

2024 सोनेट एसयूवी के जीटीएक्स+ वेरिएंट में फ्रंट सीटों पर ब्लैक और व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग की गई है। इसमें अब 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलती है जिसे 2022 में हुंडई वेन्यू कार में शामिल किया गया था।

2024 Kia Sonet sunroof
2024 Kia Sonet 10.25-inch digital driver display

इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के जीटीएक्स+ वेरिएंट में सेल्टोस की तरह ही सिंगल-पेन सनरूफ और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।

रियर सीट

2024 Kia Sonet rear seats

सोनेट जीटीएक्स+ वेरिएंट में पीछे की सीटों पर केवल दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट ही दिए गए हैं। इसमें सेंटर पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट की कमी रखी गई है, जबकि सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जरूर दी गई है। इसमें सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स और रियर एसी वेंट्स भी दिए हैं।

कीमत व मुकाबला

नई किया सोनेट को भारत में 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से भी होगा।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience