दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये एक से बढ़कर एक नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
दिसंबर में दो न्यू जनरेशन मॉडल के अलावा हुंडई इलेक्ट्रिक क्रेटा को भी पेश कर सकती है
साल 2024 समाप्त होने को है, लेकिन नई कार के लॉन्च होने का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस साल के आखिरी महीने में होंडा, टोयोटा, किआ, और हुंडई जैसे ब्रांड अपनी कई नई कार को लॉन्च या शोकेस करेंगे। यहां हमनें दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस होने जा रही सभी नई कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
स्कोडा कायलाक
लॉन्च - 2 दिसंबर
हालांकि स्कोडा कायलाक की शुरुआती प्राइस की घोषणा हो चुकी है जो 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है, जबकि कंपनी ने इसकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। स्कोडा कायलाक की फुल प्राइस लिस्ट का खुलासा 2 दिसंबर को होगा और उसी दिन इस सब 4-मीटर एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू होगी।
कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
स्कोडा कायलाक में 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
2024 होंडा अमेज
लॉन्च: 4 दिसंबर
संभावित प्राइस: 7.50 लाख रुपये
होंडा अमेज को 4 दिसंबर को न्यू जनरेशन अपडेट मिलेगा। हाल ही में जारी हुए डिजाइन स्केच और स्पाय शॉट के अनुसार नई अमेज का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा और अब ये छोटी होंडा सिटी जैसी लगती है।
2024 होंडा अमेज में सिटी सेडान की तरह बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और लेनवॉच कैमरा दिया जा सकता है। इसमें ऑटो एसी, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मौजूदा मॉडल की तरह मिलना जारी रहेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
कंपनी इसमें मौजूदा अमेज वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देना जारी रख सकती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
2024 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड
लॉन्च: 11 दिसंबर
संभावित प्राइसः 50 लाख रुपये
टोयोटा ने 2023 के आखिर में न्यू जनरेशन कैमरी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाया था और अब 11 दिसंबर को इसे भारत में पेश किया जाएगा। चूंकि यह न्यू जनरेशन अपडेट है, ऐसे में नई कैमरी को नया लुक दिया गया है और इसमें बड़ी ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलाइट, और टेल लाइट, और नए 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसके केबिन में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। नई कैमरी में 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, टेलिमेटिक्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-जोन एसी, और पावर्ड व मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड/हीटेड सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
नई कैमरी में अपडेट 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 232 पीएस (ऑल-व्हील-ड्राइव) और 225 पीएस (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) है।
किआ सिरोस
डेब्यू डेटः 19 दिसंबर
संभावित प्राइसः 9 लाख रुपये
किआ सिरोस भारत में कंपनी का अगला बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च होगा और इस अपकमिंग कार से 19 दिसंबर को पर्दा उठेगा। सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसमें सोनेट कार वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनमें 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे।
इसमें सोनेट और सेल्टोस की तरह ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी
संभावित डेब्यू: दिसंबर 2024
संभावित प्राइसः 20 लाख रुपये
हुंडई ने जनवरी 2025 में क्रेटा ईवी को लॉन्च करने की बात कही है, हमारा मानना है कि कंपनी दिसंबर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टीजर जारी करने शुरू कर सकती है। पहले टेस्टिंग के दौरान देखी गई फोटो के अनुसार इलेक्ट्रिक क्रेटा का लुक करीब-करीब इसके आईसीई वर्जन जैसा होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
तो ये हैं वे सभी नई कार जिन्हें दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस किया जाएगा। आप इनमें से कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी दखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस