• English
  • Login / Register

किआ केरेंस में मिलेंगे ये टॉप10 फीचर्स,2022 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2021 04:49 pm । भानुकिया केरेंस

  • 624 Views
  • Write a कमेंट

किआ इंडिया ने अपने नए 3 रो मॉडल केरेंस से पर्दा उठा दिया है। किआ केरेंस को हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी।

चूंकि ये किआ की कार है तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलना लाजमी है। ऐसे में हमनें अपकमिंग किया केरेंस में दिए जाने वाले टॉप 10 फीचर्स की एक लिस्ट तैयार की है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

केरेंस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो डैशबोर्ड पर ही इंटीग्रेटेड होगा। म्यूजिक,मोड और दूसरे ऑप्शंस के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे टच इनेबल्ड कंट्रोल्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर्स वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा।

रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

केरेंस में नेक्सट जनरेशन किआ कनेक्ट इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो यूवीओ सिस्टम को रिप्लेस करेगी। इस टेक्नोलॉजी में जियोफेंसिंग, लाइव वाहन स्टेटस एंड ट्रैकिंग और  इंजन स्टार्ट / स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल ऑपरेशन, और डोर लॉक / अनलॉक जैसे रिमोट ऑपरेटेड फीचर्स दिए जाएंगे। ये टेक्नोलॉजी 10 मूल भाषाओं में कमांड भी सुुनेगी। आप चाबी से कुछ रिमोट ऑपरेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे तो कुछ को किआ कनेक्ट एप के जरिए यूज किया जा सकेगा।

स्टैंडर्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर्स

नई किआ करेंस में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

स्टैंडर्ड 6 एयरबैग

केरेंस में ड्युअल फ्रंट,साइड और कर्टेन बैग्स मिलाकर 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिए गए हैं। यहां तक कि ये फीचर अल्कजार में भी स्टैंडर्ड नहीं दिया गया है। 

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

इस 3 रो कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से आप टायर में हवा कम होने या पंचर होने की जानकारी इंस्टरुमेंट क्लस्टर पर ही देख सकेंगे।

इलेक्ट्रिक वन टच टंबल सेकंड रो सीट्स

किआ केरेंस के 7 सीटर वेरिएंट्स में इलेक्ट्रिक वन टच टंबल सीट्स मिलेंगी। आपको केवल सेकंड रो सीट के टॉप पर दिया गया एक बटन दबाना होगा और सीटें अपने आप नीचे गिर जाएंगी जिसके बाद आप थर्ड रो पर सो सकेंगे।

इलेक्ट्रिक सनरूफ

किआ केरेंस में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा जो केवल इसके टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा। हाालांकि हुंडई अल्कजार की तरह ये पैनोरमिक व्यू वाली सनरूफ नहीं होगी।

रूफ माउंटेड एसी वेंट्स

किआ केरेंस की सभी रो में रूफ माउंटेड एसी वेंट्स का फीचर दिया जाएगा। इस कार में हर पैसेंजर के लिए पर्सनल एसी वेंट्स भी दिए जाएंगे। 

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

किआ केरेंस में 3 लेवल्स के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर भी दिया जाएगा जो केवल इसके टॉप मॉडल्स तक सीमित रखा जा सकता है। 

प्रैक्टिकल फीचर्स

इस नई किआ कार में वायरलेस चार्जर, किआ लोगो के साथ पडल लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर, डोर सनशेड और सभी रो पर यूएसबी चार्जर जैसे प्रेक्टिकल फीचर्स दिए जाएंगे। 

केरेंस कार में सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 140 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 115 पीएस वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी दी जा सकती है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है वहीं डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जा सकता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

इस किआ एमपीवी कार को 2022 के पहले क्वार्टर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरूआती प्राइस 15 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला  हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा।

यह भी पढ़ें:किया केरेंस फोटो गैलरी: देखिए इसके लुक्स और जानिए इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience