एक करोड़ रुपये से कम बजट वाली ये पांच इलेक्ट्रिक कारें देती हैं शानदार रेंज, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 28, 2022 01:49 pm | स्तुति | बीएमडब्ल्यू आई4

  • 588 Views
  • Write a कमेंट

BYD Atto 3, Kia EV6 and Pravaig Defy

भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट हर साल कुछ नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों से कार्बन उत्सर्जन में तो कमी आ रही है, लेकिन इन कारों के साथ ग्राहकों को रेंज की सबसे बड़ी चिंता रहती है।

यहां हमनें एक करोड़ रुपये से कम बजट में आने वाले भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है, जो 500 किलोमीटर या इससे ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम है। तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां :-

1) बीवाईडी एटो 3

BYD Atto 3

प्राइस: 33.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया)

बैटरी पैक - 60.48 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज - 521 किलोमीटर (एआरएआई)  

एटो 3 ईवी बीवाईडी की भारत में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसका साइज़ जीप कंपास के बराबर है, इसकी इंटीरियर डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इस इलेक्ट्रिक कार में 60.48 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है जिसके साथ इसमें 204 पीएस की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो फ्रंट व्हील्स पर पावर सप्लाई करती है। कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी कार 80 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 0 से 80 परसेंट 50 मिनट में चार्ज हो जाती है।

2) प्रवेग डिफाय

Pravaig Defy

प्राइस - 39.5 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली)

बैटरी पैक - 90 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज - 500 किलोमीटर+

प्रवेग ने डिफाय एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में एंट्री ली है। साइज़ के मामले में यह गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टोयोटा फॉर्च्यूनर से बड़ी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर (402 पीएस/600 एनएम) और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। 160 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हुई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

3) किया ईवी6

Kia EV6

प्राइस - 59.95 लाख रुपये से 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)

बैटरी पैक - 77.4 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज - 708 किलोमीटर (एआरएआई) 

किया मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को 2022 में ही लॉन्च किया है। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शंस सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव (229 पीएस/350 एनएम) और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (325 पीएस/605 एनएम) दिए गए हैं। 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इस ईवी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगता है।

4) हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5

प्राइस - 50 लाख रुपये*

बैटरी पैक - 77.4 केडब्ल्यूएच*

सर्टिफाइड रेंज - 500 किलोमीटर से ज्यादा*

*संभावित

हुंडई अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह गाड़ी किया ईवी6 वाले ही प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसमें इससे जुड़ी काफी सारी समानताएं भी हैं। इस गाड़ी की पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसमें किया ईवी6 वाले ही बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिसके जरिये यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। चूंकि किया ईवी6 की सर्टिफाइड रेंज 708 किलोमीटर है, उम्मीद है कि यह गाड़ी भी इतनी रेंज तय कर सकती है। किया ईवी6 की तरह ही अपकमिंग आयोनिक 5 कार भी 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 0 से 80 परसेंट चार्ज होने में 18 मिनट का समय ले सकती है।

5) बीएमडब्ल्यू आई4

BMW i4

प्राइस - 69.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)  

बैटरी पैक - 83.9 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज - 590 किलोमीटर (एआरएआई) 

आई4 आईएक्स के बाद बीएमडब्ल्यू की भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है और भारतीय बाजार के लिए पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (340 पीएस/430 एनएम) दी गई है जो रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करती है। 205 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है। 11 किलोवाट होम वॉलबॉक्स चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में लगभग 8.5 घंटे लगते हैं। वहीं, 50 किलोवाट डीसी चार्जर के जरिए यह गाड़ी 0 से 80 प्रतिशत 1.3 घंटे में चार्ज हो जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आई4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience