• English
  • Login / Register

जून 2024 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये 4 नई कारें

प्रकाशित: मई 31, 2024 11:36 am । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 610 Views
  • Write a कमेंट

These 4 Cars Are Expected To Launch In June 2024

मई महीने में भारत के कार बाजार में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च और शोकेस किए गए, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगला महीना इस मामले में थोड़ा स्लो साबित होगा। हालांकि जून 2024 में 4 अपकमिंग कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

टाटा अल्ट्रोज रेसर

संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा अल्ट्रोज रेसर का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है और इसकी कुछ डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। भारत में इसे जून की शुरुआत में उतारा जाएगा। अल्ट्रोज रेसर में ना केवल स्पोर्टी बॉडी स्टीकर, बल्कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे कई अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए जा सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर में टाटा नेक्सन वाला 120पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी।

Tata Altroz Racer Front Left Side

मारुति डिजायर

संभावित प्राइसः 6.70 लाख रुपये

हाल ही में मारुति स्विफ्ट हैचबैक का चौथा जनरेशन अवतार भारत में पेश किया गया है, हमारा अनुमान है कि इसके सब-4 मीटर वर्जन का भी अपडेट मॉडल पेश किया जा सकता है। न्यू मारुति डिजायर को जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे कुछ फीचर अपग्रेड भी मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। 2024 मारुति डिजायर में न्यू स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (82 पीएस / 112 एनएम) दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

2024 Maruti Dzire spied

ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट

संभावित प्राइसः 1.17 करोड़ रुपये

फेसलिफ्ट ऑडी क्यू8 से सितंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा था और भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। इसके सबसे ज्यादा नोटिस किए जाने वाले अपडेट में लेजर हाई-बीम के साथ नई एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डे-टाइम रनिंग लाइट आदि शामिल है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट भी दिया गया है, जिसमें अब लैन-चेंज डिस्प्ले, डिस्टेंस वार्निंग, और कई अन्य जानकारी डिस्प्ले होती है। हमारा मानना है कि भारत में फेसलिफ्ट वर्जन में पहले की तरह 3-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

Audi Q8 facelift 2024

एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

संभावित प्राइसः 39.50 लाख रुपये

एमजी ग्लोस्टर को भी जल्द मिड-लाइफ अपडेट मिलने जा रहा है। फेसलिफ्ट वर्जन ऑस्ट्रेलिया जैसे मार्केट में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसका एक्सटीरियर डिजाइन पूरी तरह से नया है। इसके हाइलाइट्स में रेड असेंट के साथ बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, दमदार व्हील आर्क, रग्ड क्लेडिंग, नई एलईडी टेल लाइट और नया बंपर शामिल है। राइडिंग के लिए नई डिजाइन के 18-इंच अलॉय व्हील दिए जाएंगे, इसके अलावा भारत आने वाले मॉडल के केबिन में ज्यादा क्रोम टच भी दिया जाएगा। इसके डैशबोर्ड को भी अपडेट किया गया है, इसके अलवा इसमें बड़ी टचस्क्रीन, नए एसी वेंट्स, और नए स्विचगियर के साथ नया सेंटर कंसोल दिया जाएगा। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसके साथ फिलहाल टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलती है।

MG Gloster 2024 Front Left Side Image

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience