• English
  • Login / Register

वोल्वो एक्ससी60 को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करेगी ये लग्जरी कारमेकर

प्रकाशित: जून 22, 2021 05:23 pm । भानुवोल्वो एक्ससी60

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

दुनिया की जानी मानी लग्जरी कारमेकर वोल्वो ने स्वीडिश बैट्री कंपनी नॉर्थवोल्ट के साथ 50:50 की पार्टनरशिप के तहत वोल्वो और पोलस्टार की कारों में सस्टेनेबल बैट्री देने के लिए हाथ मिलाया है। इस जॉइन्ट वेंचर के तहत तैयार होने वाली पहली कार वोल्वो एक्ससी60 इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। 

इस जॉइन्ट वेंचर के तहत स्वीडन में एक रिचर्स एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा जहां दोनों कंपनियां बैट्रियां तैयार करने के लिए अपने अपने अनुभवों को आपस में शेयर करेंगी। इस फैक्ट्री की शुरूआत 2022 तक कर दी जाएगी। वहीं 2026 तक कंपनी यूरोप में एक बैट्री मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शुरू करने पर विचार कर रही है जहां हर साल 50 जीडब्ल्यूएच बैट्रियां तैयार करने का लक्षय रखा गया है। इसी दौरान वोल्वो की ओर से 2024 तक नॉर्थवोल्ट कंपनी से बैट्रिया सोर्स की जाएगी। 

बैट्रियां विकसित करने से वोल्वो की ओर से तैयार की जाने वाली फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों के काम को रफ्तार मिलेगी। स्वीडन की कंपनी वोल्वो ने 2025 ​तक अपने आधे लाइनअप का इलेक्ट्रिफिकेशन करने का लक्षय रखा है। वहीं 2030 तक कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो में केवल इलेक्ट्रिक कारें ही होंगी। 

जैसा कि हमनें आपको पहले भी बताया वोल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार एक्ससी60 एसयूवी होगी और 2009 में लॉन्च हुई ये एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में काफी पॉपुलर भी है जिसे 2017 में जनरेशन अपडेट दिया गया था। एक महीने पहले ही वोल्वो एक्ससी60 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है और हमारा मानना है कि वोल्वो एक्ससी60 का ये आखिरी आईसी इंजन वर्जन है। 

was this article helpful ?

वोल्वो एक्ससी60 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो एक्ससी60

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience