टाटा पंच ने 32,000 सेल्स का आंकड़ा किया पार
- पंच कार को अक्टूबर 2021 के मध्य में लॉन्च किया गया था।
- पिछले चार महीनों से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट की बनी हुई है।
- यह टाटा का सेकंड मॉडल है जिसके साथ कस्टम फीचर पैक मिलता है।
- यह केवल पेट्रोल इंजन में आती है जिसके साथ मैनुअल व एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
- टाटा पंच की प्राइस 5.64 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा मोटर से मिली जानकारी के अनुसार माइक्रो एसयूवी कार पंच ने 32,000 सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में इसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी पोजिशन बनाए हुए हैं।
कंपनी के अनुसार टाटा पंच ने पिछले चार महीनों में दो बार 10,000 यूनिट प्रति माह सेल्स का आंकड़ा पार किया है। फाइनेंशियल वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टॉप 6 नंबर पर रही। इसने एसयूवी स्पेस में अपनी अलग जगह और पहचान बनाई है।
पंच टाटा की सेकंड कार है जिसमें पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए वेरिएंट्स के साथ कस्टम पैक दिया जा रहा है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें कई सारी एसेसरीज शामिल करवा सकते हैं। यह चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में आती है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका नया काजिरंगा एडिशन भी लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी के काज़ीरंगा एडिशन हुए लॉन्च, कुछ नए फीचर्स हुए शामिल
टाटा पंच केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसकी प्राइस 5.64 लाख से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस
टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें
I have booked my tata punch pure on 26 Dec when I will get
I had booked Tata punch on 14 Feb 2022 when I get my new suv bcz dealer says it's 6 month waiting