• English
  • Login / Register

2023 हुंडई वरना हो सकती है सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल सेडान

प्रकाशित: फरवरी 17, 2023 05:56 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Virtus, Skoda Slavia and 2023 Hyundai Verna

हुंडई ने कन्फर्म किया है कि वह नई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है। कंपनी इस न्यू जनरेशन सेडान के वेरिएंट, पावरट्रेन ऑप्शंस और एक्सटीरियर से जुड़ी कई सारी जानकारियां साझा कर चुकी है।

नई हुंडई वरना में मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।  इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) को ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस नए इंजन के पावर आउटपुट का खुलासा नहीं किया है। चलिए नज़र डालते हैं नई वरना (अनुमानित) और प्रतिद्व्न्दी कारों के इंजन कम्पेरिज़न पर :-  

मॉडल 

नई वरना 

स्कोडा स्लाविया/ फोक्सवैगन वर्ट्स  

होंडा सिटी 

मारुति सियाज़ 

इंजन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 

पावर 

159 पीएस (अनुमानित)  

150 पीएस 

121 पीएस 

103 पीएस 

टॉर्क 

253 एनएम  (अनुमानित)

250 एनएम 

145  एनएम 

138  एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-एमटी / 7-डीसीटी 

6-एमटी / 7-डीसीटी 

6-एमटी / सीवीटी 

5-एमटी / 4-एटी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई का 1.5-लीटर टीजीडीआई इंजन आई30 कार के साथ मिलता है। अनुमान है कि वरना के इस नए इंजन का पावर आउटपुट भी इससे मिलता जुलता हो सकता है जिसके चलते यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल कार साबित हो सकती है। इस गाड़ी की परफॉरमेंस स्कोडा और फोक्सवैगन की सेडान कारों से थोड़ी ज्यादा होगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे। 

2023 Hyundai Verna Side

साइज़ के मामले में 2023 वरना मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी। यह एक प्रीमियम कार हो सकती है जिसमें 360-डिग्री कैमरा और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं।  पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई वरना कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। 

2023 Hyundai Verna Rear

अनुमान है कि 2023 हुंडई वरना की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसकी प्राइस रेंज मुकाबले में मौजूदा कारों के बराबर होगी। 

यह भी पढ़ें : 2023 हुंडई वरना की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 21 मार्च को होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience