टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट की कीमत आई सामने, हाईक्रॉस से ज्यादा महंगी है ये कार
प्रकाशित: मार्च 14, 2023 03:11 pm । भानु । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है 2023 इनोवा क्रिस्टा की कीमत
- आरडीई के अनुसार अपडेटेड 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है इसमें, जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट है 150 पीएस और 343 एनएम
- 4 वेरिएंट्स: जी,जीएक्स,वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है इसे। वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की कीमत का बाद में किया जाएगा खुलासा।
- 7 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग भी हुई शुरू
टोयोटा ने कुछ ही समय पहले इनोवा क्रिस्टा के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठाया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग अभी बाकी है और पूरे भारत में डीलरशिप्स पर इसका स्टॉक पहुंचना शुरू हो चुका है और हमें इसके बेस वेरिएंट्स की कीमत का पता लग चुका है।
कीमत
केवल डीजल इंजन में उपलब्ध होने वाली इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट्स जी और जीएक्स की कीमत कुछ इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
इनोवा क्रिस्टा (डीजल-मैनुअल) |
इनोवा हाईक्रॉस (पेट्रोल-सीवीटी) |
कीमत में अंतर |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
||
जी 7-सीटर |
19.13 लाख रुपये |
18.55 लाख रुपये |
+ 58,000 |
जी 8-सीटर |
19.18 लाख रुपये |
18.60 लाख रुपये |
+ 58,000 |
जीएक्स 7-सीटर |
19.99 लाख रुपये |
19.40 लाख रुपये |
+ 59,000 |
जीएक्स 8-सीटर |
19.99 लाख रुपये |
19.45 लाख रुपये |
+ 54,000 |
इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट जी की कीमत 58,000 रुपये ज्यादा है। जबकि हाईक्रॉस के जीएक्स पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स वेरिएंट की कीमत 59,000 रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनाोवा हाईक्रॉस की कीमत मेंं हुआ इजाफा, नया वेरिएंट हुआ शामिल
ये भी बता दें कि क्रिस्टा में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है जबकि हाईक्रॉस के ज्यादा अफोर्डेबल वेरिएंट्स 2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
|
इंजन |
2.4-लीटर डीजल इंजन |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
पावर |
150 पीएस |
टॉर्क |
343 एनएम |
क्रिस्टा के अपडेटेड मॉडल में केवल डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन वाला पावरट्रेन दिया गया है। इसमें पहले की तरह 2.4 डीजल यूनिट दी गई है और इसे बीएस6 फेज 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है और ये ई20 फ्यूल (20 प्रतशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर चल सकता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन तो नहीं दिया गया है, मगर आपको इसमें रियर व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा।
फीचर्स
नई ग्रिल के साथ इनोवा क्रिस्टा के फ्रंट को एक कॉस्मैटिक अपडेट दिया गया है। इसमें पिछले मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आठ तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस एमपीवी कार में सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), एक रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइन्ट सीटबेल्ट दिए गए हैं। इसके लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कॉम्पिटशन
ज्यादा शुरूआती कीमत के बावजूद एक बार सभी वेरिएंट्स की प्राइस सामने आने के बाद टोयोटा के कार लाइनअप में इसे हाईक्रॉस से नीचे ही पोजिशन किया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो को प्रीमियमनैस के मोर्चे पर कड़ी टक्कर देगी।