• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट की कीमत आई सामने, हाईक्रॉस से ज्यादा महंगी है ये कार

प्रकाशित: मार्च 14, 2023 03:11 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Updated Toyota Innova Crysta

  • 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है 2023 इनोवा क्रिस्टा की कीमत 
  • आरडीई के अनुसार अपडेटेड 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है इसमें, जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट है 150 पीएस और 343 एनएम 
  • 4 वेरिएंट्स: जी,जीएक्स,वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है इसे। वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की कीमत का बाद में किया जाएगा खुलासा। 
  • 7 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग भी हुई शुरू

टोयोटा ने कुछ ही समय पहले इनोवा क्रिस्टा के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठाया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग अभी बाकी है और पूरे भारत में डीलरशिप्स पर इसका स्टॉक पहुंचना शुरू हो चुका है और हमें इसके बेस वेरिएंट्स की कीमत का पता लग चुका है। 

कीमत 

2023 Toyota Innova Crysta Front

केवल डीजल इंजन में उपलब्ध होने वाली इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट्स जी और जीएक्स की कीमत कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट्स

इनोवा क्रिस्टा (डीजल-मैनुअल)

इनोवा हाईक्रॉस (पेट्रोल-सीवीटी)

कीमत में अंतर

कीमत (एक्स-शोरूम)

कीमत (एक्स-शोरूम)

जी 7-सीटर

19.13 लाख रुपये

18.55 लाख रुपये

+  58,000

जी 8-सीटर

19.18 लाख रुपये

18.60 लाख रुपये

+  58,000

जीएक्स 7-सीटर

19.99 लाख रुपये

19.40 लाख रुपये

+  59,000

जीएक्स 8-सीटर

19.99 लाख रुपये

19.45 लाख रुपये

+  54,000

इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट जी की कीमत 58,000 रुपये ज्यादा है। जबकि हाईक्रॉस के जीएक्स पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स वेरिएंट की कीमत 59,000 रुपये ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनाोवा हाईक्रॉस की कीमत मेंं हुआ इजाफा, नया वेरिएंट हुआ शामिल

ये भी बता दें कि क्रिस्टा में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है जबकि हाईक्रॉस के ज्यादा अफोर्डेबल वेरिएंट्स 2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

इंजन

2.4-लीटर डीजल इंजन

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

पावर

150 पीएस

टॉर्क

343 एनएम

क्रिस्टा के अपडेटेड मॉडल में केवल डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन वाला पावरट्रेन दिया गया है। इसमें पहले की तरह 2.4 डीजल यूनिट दी गई है और इसे बीएस6 फेज 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है और ये ई20 फ्यूल (20 प्रतशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर चल सकता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन तो नहीं दिया गया है, मगर आपको इसमें रियर व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा।

फीचर्स 

2023 Toyota Innova Crysta Cabin

नई ग्रिल के साथ इनोवा क्रिस्टा के फ्रंट को एक कॉस्मैटिक अपडेट दिया गया है। इसमें पिछले मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आठ तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस एमपीवी कार में सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), एक रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइन्ट सीटबेल्ट दिए गए हैं। इसके लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कॉम्पिटशन

ज्यादा शुरूआती कीमत के बावजूद एक बार सभी वेरिएंट्स की प्राइस सामने आने के बाद टोयोटा के कार लाइनअप में इसे हाईक्रॉस से नीचे ही पोजिशन किया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो को प्रीमियमनैस के मोर्चे पर कड़ी टक्कर देगी।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience