कैमरे में कैद हुआ स्कोडा रैपिड का फेसलिफ्ट मॉडल
संशोधित: अप्रैल 07, 2016 02:00 pm | sumit | स्कोडा रैपिड
- 17 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा रैपिड के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार की तस्वीरें बताती हैं कि फेसलिफ्ट रैपिड के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नया बोनट, नए डिजायन वाला हैडलैम्प क्लस्टर, ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स और नए डिजायन के टेललैंम्प शामिल हैं। फेसलिफ्ट स्कोडा रैपिड के दिवाली तक लॉन्च होने की उम्मीद है। रैपिड को साल 2011 में उतारा गया था और उसके बाद से यह पहला बड़ा बदलाव होगा है।
फेसलिफ्ट रैपिड कंपनी की नई डिजायन थीम पर तैयार की गई है जिसका इस्तेमाल ऑक्टाविया और नई सुपर्ब में भी किया गया है। स्कोडा ने रैपिड के इंडियन वर्जन को यूरोपियन मॉडल के करीब रखने की कोशिश की है। कार के इंटीरियर में हुए बदलाव के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी भारत में मौजूद कारों में पहले ही स्मार्टगेट कनेक्टिविटी की सुविधा दे चुकी है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केबिन में और क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
इंजन स्पेक्स की बात करें तो मौजूदा रैपिड में 1.6 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। दोनों इंजन 104 बीएचपी की पावर जनरेट करते हैं लेकिन इनका टॉर्क क्रमशः 153 एनएम और 250 एनएम का है। नई रैपिड में भी इन दोनों इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन डीज़ल वर्जन में टर्बोचार्जर देखने को मिल सकता है। यह कार की पावर को बढ़ाने में मदद करेगा जिससे यह कार अपने प्रतियोगियों को और कड़ी टक्कर देगी। हुंडई वरना इसकी सबसे बड़ी प्रतियोगियों में से एक है, जिसका 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन 126 बीएचपी की ताकत देता है। स्कोडा रैपिड में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें बदलाव होने की संभावना कम ही है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा ने रैपिड के इस वेरिएंट पर लगाई रोक, जानिये क्या है पूरा मामला
इमेज सोर्सः आॅटोकार इंडिया