Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन, हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन कल होंगे लॉन्च

संशोधित: फरवरी 21, 2023 03:01 pm | सोनू | टाटा नेक्सन 2020-2023

टाटा ने हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए थे और नेक्सन के स्पेशल एडिशन का टीजर हाल ही में सामने आया है

  • इनके एक्सटीरियर में रेड इनसर्ट और रेड ब्रेक क्लिपर्स दिए गए हैं।
  • केबिन में रेड इंटीरियर थीम और रेड अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
  • हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे।
  • इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • रेड डार्क एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से कुछ ज्यादा हो सकती है।

टाटा ने घोषणा की है कि वह कल अपनी तीन एसयूवी कार नेक्सन, हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन लॉन्च करेगी। हैरियर और सफारी के स्पेशल एडिशन कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए थे, जबकि नेक्सन के स्पेशल एडिशन का टीजर हाल ही में जारी किया था।

इन स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे यहांः

डिजाइन अपडेट

हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं जिनमें ग्रिल पर रेड इनसर्ट और रेड ब्रेक क्लिपर्स शामिल है। टाटा कुछ ऐसे ही अपडेट नेक्सन के रेड डार्क एडिशन में भी दे सकती है। हमारा मानना है कि नेक्सन में हैरियर और सफारी की तरह फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग भी मिल सकती है।

केबिन में क्या मिलेगा नया?

हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन में रेड अपहोल्स्ट्री और कारनेलियन रेड थीम दी जाएगी, यही अपडेट नेक्सन स्पेशल एडिशन में भी मिल सकते हैं। तीनों एसयूवी के केबिन में कई जगह रेड टच दिया जा सकता है।

हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन ऑटो एक्सपो में शोकेस किए थे, जिनमें रेड एम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे कुछ नए फीचर दिए गए थे। एम्बिएंट लाइटिंग और अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नेक्सन रेड डार्क एडिशन में भी मिल सकती है, जबकि अन्य फीचर केवल हैरियर और सफारी तक सीमित रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी में शामिल हुआ एडीएएस फीचर, कीमत से मार्च में उठेगा पर्दा

इंजन में कोई बदलाव नहीं

हैरियर और सफारी के स्पेशल एडिशन में 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) मिलना जारी रहेगा। इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

नेक्सन में दो इंजनः 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5-लीटर (110पीएस/260एनएम) मिलना जारी रहेंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

तीनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। हैरियर और सफारी के स्पेशल एडिशन में ज्यादा अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, ऐसे में इनकी कीमत और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।

इन स्पेशल एडिशन कार का कंपेरिजन किसी से भी नहीं है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल के कंपेरिजन में कारें जरूर मौजूद हैं। हैरियर और सफारी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर से है। नेक्सन की टक्कर मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1329 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत