Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ इजाफा, 16,000 रुपये तक बढ़े दाम

संशोधित: मई 14, 2021 02:44 pm | सोनू | टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • नेक्सन इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स में उपलब्ध है।
  • इसके मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस और टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स की प्राइस बढ़ी है।
  • इसमें 129पीएस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी से पावर सप्लाई होती है।
  • दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में यह कार सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध है।
  • टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस 13.99 लाख से 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में 16,000 रुपये का इजाफा किया है। कंपनी ने इसके मिड वेरिएंट जेडएक्स प्लस और टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स की कीमत बढ़ाई है जबकि इसके बेस मॉडल एक्सएम के दाम पहले की तरह 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यहां देखिए टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की नई प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एक्सएम

13.99 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये

-

एक्सजेड+

15.40 लाख रुपये

15.56 लाख रुपये

+16,000 रुपये

एक्सजेड+ लक्स

16.40 लाख रुपये

16.56 लाख रुपये

+16,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

नेक्सन ईवी भारत में लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस साल दूसरी बार इस कार की प्राइस में इजाफा किया है।

टाटा नेक्सन में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसका पावर आउटपुट 129पीएस/245एनएम है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 60 मिनट लगते हैं, वहीं 15 एम्पीयर प्लग चार्जर से इसे 10 से 90 फीसदी चार्ज होने में करीब 8.5 घंटा लगते हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक में दो ड्राइव मोडः ड्राइव और स्पोर्ट दिए गए हैं।

दिल्ली और पुणे जैसे कुछ शहरों में कंपनी इस कार को सब्सक्रिप्शन पर भी दे रही है। इसके केवल मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस को 12 से 36 महीनों की अवधि के लिए सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकता है। भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नेक्सन ईवी के अलावा एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी जैसी लंबी रेंज वाली दूसरी गाड़ियां भी मौजूद हैं। जल्द ही टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के कंपेरिजन में यहां महिंद्रा की एक्सयूी300 इलेक्ट्रिक आने वाली है। इसे भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए असल में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक देती है ​कैसी परफॉर्मेंस और रेंज

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1443 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

S
surendra singh
Jun 29, 2021, 2:03:22 PM

Is there possibility to increase km range by changing highly kw batteries in future for tata nexon ev.

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत