टाटा की नई पहल: अब ग्राहकों को इस तरह मिलेंगी वायरस फ्री कारें
संशोधित: दिसंबर 02, 2020 11:00 am | सोनू | टाटा नेक्सन 2020-2023
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में डिलीवरी से पहले कार को सैनिटाइज करने की पहल शुरू की थी। अब कंपनी ने इसके लिए एक नई योजना बनाई है जिसके तहत कारों को सैनिटाइज करने के बाद प्लास्टिक कवर (सेफ्टी बबल) में बंद कर दिया जाएगा, जिससे सेल्स एग्जीक्यूटिव और अन्य ग्राहक कार को टच ना कर सकें और कार मालिक तक वायरस फ्री गाड़ी पहुंच सके।
टाटा मोटर्स ने इस तरह की पहल शुरू करके एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत देती है। इससे पहले टाटा की नेक्सन और अल्ट्रोज जैसी कारों ने ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में साबित किया था कंपनी अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को कितनी तव्वजो देती है।
इस साल कंपनी ने भारत में टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट व बीएस6 मॉडल लॉन्च किए थे और इसी साल कंपनी की नई अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी को भी उतारा गया है। वहीं बीएस6 हैरियर को कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था।
जल्द ही कंपनी भारत में बीएस6 हेक्सा, अल्ट्रोज का टर्बो वेरिएंट, ग्रेविटास और एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी को भी लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : बीएस6 टाटा हेक्सा 4x4 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च