एक्सयूवी-500 को टक्कर देगी टाटा की नई एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स अब भारतीय कार बाजार में आक्रमक पारी खेलने के मूड में लग रही है। नई हैचबैक टियागो, फिर नई कॉपैक्ट सेडान काईट-5 और छोटी एसयूवी नेक्सन के बाद अब टाटा, महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 को टक्कर देने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स नई एसयूवी पर काम कर रही है। इसे फिलहाल क्यू-501 नाम दिया गया है। यह नई एसयूवी साल 2018 में लॉन्च आएगी।
पूरी तरह से नई बनीं क्यू-501 को टाटा सफारी के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। एक्सयूवी-500 के अलावा क्यू-501 के टॉप वेरिएंट टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड की नई एंडेवर को भी टक्कर देंगे। ऑफरोडिंग फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है कि क्यू-501 कई मामलों में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से प्रेरित होगी।
क्यू-501 में डिस्कवरी स्पोर्ट का फ्लोर इस्तेमाल किया जाएगा। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जैगुआर-लैंडरोवर के इंजीनियरिंग डीएनए से बनी यह एसयूवी निश्चित तौर पर दमदार और अच्छी कार होगी। कार का डिजायन और कद-काठी एकदम अलग होगी। यह कहीं से भी रोवर कारों से मिलती-जुलती नहीं होगी। इंजन की बात करें तो इसमें 170 बीएचपी की ताकत देने वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन आ सकता है। यह सिक्स स्पीड मैनुअल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
महिन्द्रा से मुकाबले की बात की जाए तो अभी टाटा की इस एसयूवी के आने में वक्त है, लिहाजा महिन्द्रा को चाहिये की टक्कर को कड़ी बनाए रखने के लिए वह टाटा की नई एसयूवी आने से पहले ही एयरो एसयूवी का वेरिएंट यहां पेश करे। एयरो एसयूवी कॉन्सेप्ट को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2016 में शो-केस किया गया था।
यह भी पढ़ें ः टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई टाटा काईट-5