टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक के 2021 मॉडल से 18 अगस्त को उठेगा पर्दा,जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: अगस्त 16, 2021 04:23 pm । भानु
- 185 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की ओर से 18 अगस्त के दिन टिगॉर इलेक्ट्रिक के ज्यादा पावरफुल मॉडल को शोकेस किया जाएगा। नेक्सन ईवी जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी से लैस होकर आने वाली ये इलेक्ट्रिक सेडान इस बार प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
हाल ही में कमर्शियल कस्टमर्स के लिए कंपनी ने एक्सप्रेस-टी नाम से टिगॉर ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया था। अपकमिंग टिगॉर ईवी में टाटा नेक्सन वाली 30.2 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक और 100 पीएस की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है।
बता दें कि नेक्सन ईवी सर्टिफाइड सिंगल चार्ज रेंज 312 किलोमीटर है और टिगॉर ईवी की भी लगभग इतनी ही रेंज हो सकती है। डीसी फास्ट चार्जर से नेक्सन इलेक्ट्रिक को 80 परसेंट चार्ज होने में करीब एक घंटा और एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं।
अपकमिंग टाटा टिगॉर 2021 में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस कार को आने वाले कुछ सप्ताह के भीतर लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। फिलहाल तो इस कार का मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं होगा मगर ये भविष्य में लॉन्च होने जा रही मारुति सुजुकी वैगन आर ईवी और महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक को टक्कर देती नजर आएगी।