टाटा टिगॉर के टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ में लग्जरी पैक हुआ शामिल, बिना एक्सट्रा पैसों के मिलेगा ये प्रीमियम फीचर
प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2022 03:30 pm । स्तुति । टाटा टिगॉर
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
इस सेडान कार के टॉप वेरिएंट में लैदररेट सीटों का ऑप्शन शामिल किया गया है जिसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं लगेंगे।
- लग्ज़री पैक टिगॉर कार के केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ के साथ ही उपलब्ध है।
- टाटा इस गाड़ी के एक्सजेड+ वेरिएंट के साथ रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी और 7-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दे रही है।
- इस सेडान कार में पहले वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी है। इस गाड़ी के साथ ऑप्शनल सीएनजी किट भी मिल रही है।
- टाटा टिगॉर चार वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में इसकी प्राइस 6 लाख से 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा मोटर्स ने टिगॉर कार के टॉप वेरिएंट एक्सज़ेड+ के लिए लग्ज़री पैक की पेशकश की है। लग्ज़री पैक के तहत इस सब-कॉम्पेक्ट सेडान के टॉप वेरिएंट में बिना किसी एक्सट्रा पैसों के अब लैदररेट सीट्स का फीचर दिया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पैक इस कार के केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही मिल रहा है।
नई अपहोल्स्ट्री के अलावा इसके एक्सजेड+ वेरिएंट में कोई नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। यह गाड़ी अब भी रेन-सेंसिंग वाइपर, एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-हेडलाइट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 15 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसकी सेफ्टी किट में रियर डिफॉगर, रिवर्सिंग कैमरा, ड्यूल एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी शामिल हैं।
टाटा की इस सेडान कार में पहले की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है। कंपनी इस एंट्री-लेवल सेडान कार को सीएनजी किट (केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध) के साथ भी बेचती है। इसमें लगा इंजन 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा टिगोर चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड और एक्सजेड+ में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 6 लाख रुपये से 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा अमेज़, मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा से है।
यह भी देखें : टाटा टिगॉर ऑन रोड प्राइस