टाटा टिगॉर के दो नए ऑटोमैटिक वेरिएंट हुए लॉन्च
संशोधित: जून 17, 2019 03:58 pm | nikhil
- Write a कमेंट
टाटा ने अपनी टिगॉर सब-कॉम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल एक्सएम और एक्सजेड+ वेरिएंट को ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेश कर दिया है। यह अपने मैनुअल गियरबॉक्स (एमटी) वाले मॉडल से 44,000 रुपये महंगे होंगे। इनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:-
वेरिएंट |
टाटा टिगॉर एएमटी |
टाटा टिगॉर एमटी |
अंतर |
एक्सएम |
6.39 लाख रुपये |
5.95 लाख रुपये |
44,000 रुपये |
एक्सजेड+ |
7.24 लाख रुपये |
6.80 लाख रुपये |
44,000 रुपये |
ध्यान दें: यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
इससे पहले टाटा टिगॉर में एएमटी का विकल्प केवल एक्सजेड वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध था, जिसे अब कंपनी ने बंद कर दिया है। टिगॉर के इन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
नए गियरबॉक्स के अलावा, कंपनी ने इन वेरिएंट की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। एक्सजेडए+ वेरिएंट में एप्पल काप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर, ड्यूल चैम्बर प्रोजेक्टर हैडलैंप (क्रोम फिनिश के साथ) आदि आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा दोनों वेरिएंट में मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड, हरमन का साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट, 24-स्टोरेज स्पेस, ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, प्रीटेशनर और लोड लिमिटेड से लैस फ्रंट सीटबेल्ट, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: